खुशखबरी ! श्रीमहावीरजी से दिल्ली के लिए मिलेगी पांचवीं ट्रेन : सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का श्रीमहावीरजी में ठहराव

0
2498

श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन मिलाकर कुल 8 ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। जिनमें चार ट्रेन दिल्ली की तरफ जाती है। नई ट्रेन का संचालन शुरु होने से श्रीमहावीरजी नई दिल्ली के लिए पांचवी ट्रेन मिल जाएगी।

वर्तमान में श्रीमहावीरजी में ठहराव वाली गोल्डन टेंपल मेल, जनशताब्दी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस व देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली की तरफ जाती है।

करवाना होगा रिजर्वेशन
कोविड के कारण सभी ट्रेनें स्पेशल के रुप में संचालित हो रही है और सोगरिया से नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन (20451 और 20452) में भी सफर करने से पहले रिजर्वेशन कराना होगा। श्रीमहावीरजी से नई दिल्ली का रिजर्वेशन किराया 215₹ व सिटिंग किराया 125₹ होगा।

: सचिन जैन, बड़ौत, उप्र

#MAHAVEERJI #shrimahaveerji #new_train