श्री महावीरजी की मूल वेदी, जहां पर कभी भी महिला अभिषेक सहयोग की परंपरा नहीं रही और इस बार पैसे के वजन में, सब कुछ हो गया

0
821

04 दिसंबर 2022/ मंगसिर शुक्ल दवादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी

जैसे कई बार नोटों का वजन देखकर, कई बार आंखें बंद हो जाती हैं , ऐसा ही देश के बड़े अखबार में इस फोटो ने, वहां की अव्यवस्था और वहां पर क्या हो रहा है इसकी मानो पोल खोल दी।
श्री महावीरजी अतिशय क्षेत्र कमेटी को या फिर महामस्तकाभिषेक समिति – इस प्रकार के फोटो अखबारों के फ्रंट पेज पर यदि छपते हैं तो फिर टीका टिप्पणी के शिकार तो होते ही हैं साथ ही एक गलत संदेश भी जाता है। एक महिला एक पुरुष के हाथ लगाकर अभिषेक में सहयोगी बन रही है यह महावीर जी का तो नियम कायदा नहीं है।

समाचार पत्रों में यह फोटो प्रकाशित हुआ है इस फोटो को किसी भी पत्रकार के द्वारा स्वयं नहीं खींचा गया होगा। क्योंकि अभिषेक के स्थान पर एंट्री नहीं है तो यह फोटो केवल स्वयं के बड़प्पन को जाहिर करने के लिए क्षेत्र की कमेटी के सदस्य के द्वारा ही अपने जानकार पत्रकार के माध्यम से प्रकाशित कराया गया होगा। आज का यह प्रकाशित फोटो भविष्य के लिए प्रमाणिकता बन जाएगा यह मंथन भी आवश्यक है।