श्री महावीर जी तीर्थ पर लगा दिया हरा झंडा, क्यों और कब?

0
907

30 अगस्त 2022/ श्रावण शुक्ल चतुर्दशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /EXCLUSIVE
मंगलवार, 29 अगस्त 2023, वह दिन जो, अतिशय तीर्थ में सबसे अग्रणी कहे जाने वाले तीर्थ , उनका तीर्थ, जिनका जिन शासन चल रहा है , ऐसे तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी का सबसे बड़ा अतिश्यकारी तीर्थ, श्री महावीर जी, में 500 साल से भी ज्यादा के इतिहास में, जो आज तक नहीं हुआ, वह हो गया।

किसी को उम्मीद नहीं थी, शायद कमेटी को भी नहीं, कोई सोच भी नही पा रहा था, कि ऐसा भी हो सकता है, कि कोई आकर मंदिर के ऊंचे द्वार के ऊपर, जिसके आगे, अंदर , पीछे, हर समय उसके कर्मचारियों का सख्त पहरा लगता है । कोई उसे गेट पर ऊपर चढ़कर , हरे रंग का झंडा लगा देता है, किसने फहराया, कब फहराया, क्यों लगाया और कमेटी ने क्या किया ?

क्या इसमें कोई किसी की मिली भगत थी या कोई सोची समझी बात या फिर अचानक में ऐसा सब कुछ हुआ? कब तक रहा झंडा?

क्या उतर गया है?

अभी इस बारे में पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी आज बुधवार 30 अगस्त, रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड no 2081 में आपको उपलब्ध कराएगा। देखिएगा जरुर , अब श्री महावीर जी तीर्थ पर फहरा दिया हरा झंडा, किसने? क्यों?