श्रीमहावीरजी के नाम पर हो रही ठगी, यात्रियों को रखनी होगी जरा सी सावधानी,हमेशा आवास बुकिंग #श्रीमहावीरजी की अधिकृत वेबसाइट से करें, ना कि गूगल से नंबर संपर्क कर

0
1421

04 अक्टूबर 2022/ अश्विन शुक्ल नवमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
एक बार फिर हमारा चर्चित तीर्थ क्षेत्र श्री महावीरजी नजरों में आ गया है , जब कुछ यात्रियों ने आवास के लिए श्री महावीर जैन धर्मशाला बुकिंग के लिए प्रयास किए

तो गलत नंबर से संपर्क के कारण, गलत बैंक अकाउंट में, ठगी करने वालों ने उनसे रकम वसूली। इस बारे में चैनल महालक्ष्मी ने श्रीमहावीरजी तीर्थ के वरिष्ठ मैनेजर श्री नेमि कुमार जी से इस संदर्भ में लंबी चर्चा की। उन्होंने बताया कि अगर यात्री थोड़ा सा सजग और सावधान रहें तो, इस तरह की ठगी से बच सकते हैं और चैनल महालक्ष्मी की अपील पर उन्होंने पुलिस को इस ठगी के मसले पर आवेदन दिया ।

श्री नेमी कुमार जी ने बताया कि श्रीमहावीर जी की अधिकृत वेबसाइट www.shrimahaveerji.com से ही अपनी ऑनलाइन बुकिंग करें। इस पर इस समय 3 धर्मशालाएं वर्धमान धर्मशाला, उमराव सिंह धरमशाला, और कुंदकुंद निलय धर्मशाला के लिए बुकिंग की जा रही है । चैनल महालक्ष्मी को उन्होंने आगामी 24 नवंबर से शुरू हो रहे पंचकल्याणक और 27 नवंबर से हो रहे महामस्तकाभिषेक के कार्यक्रम जो 4 दिसंबर तक चलेगा, उसके बारे में भी पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 300 स्विस कॉटेजों के लिए तेजी से निर्माण चल रहा है और करौली, भरतपुर, जयपुर, दोसा, महुआ, आदि की सभी धर्मशालाएं उस कार्यक्रम के लिए बुक कर ली गई है।

यही नहीं श्री महावीरजी में मौजूद अग्रवाल, जायसवाल, पल्लीवाल, रेवाड़ी जी आदि सभी धर्मशाला भी उसके लिए बुक कर ली गई है। जिससे 8.000 से 10000 यात्रियों की व्यवस्था कर दी जाए।

चैनल महालक्ष्मी सभी यात्रियों को सावधान करता है कि गूगल से नंबर लेकर श्री महावीर जी के लिए ऑनलाइन बुकिंग से स्पष्ट रूप से बचें। अभी जो ठगी या धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, उसमें यही साफ झलकता है कि उन्होंने श्री महावीर जी की अधिकृत वेबसाइट पर ना जाकर, गूगल से नंबर लेकर, गलत नंबर को संपर्क किया । जिससे उनके पैसे उनकी अधिकृत वेबसाइट www.shrimahaveerji.com से ना मिल कर, दूसरी जगह चले गए और बाद में वह ठगी महसूस करने लगे । चैनल महालक्ष्मी आप सभी से अपील करता है कि सावधान रहें और सजग रहें, जिससे
ऐसी गलती फिर दोबारा कभी ना हो केवल श्री महावीर जी की अधिकृत वेबसाइट से संपर्क करें l

इस पर चैनल महालक्ष्मी एक विशेष एपिसोड-
Ep. 1415 #श्री महावीरजी के नाम पर ठगी, जानिए, यात्रियों को रखनी होगी जरा सी सावधानी

इस पर बुधवार, विजयदशमी 5 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे विशेष एपिसोड जारी करेगा। देखिएगा जरूर