31 मई : ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी : तीर्थंकर श्री श्रेयांसनाथ जी का गर्भकल्याणक

0
731

पुष्पोत्तर विमान आयु पूर्ण कर 4वें तीर्थंकर श्री श्रेयांसनाथ जी ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी (31 मई) को सिंहपुर नगर के महाराजा श्री विष्णुराज की महारानी श्रीमती सुनंदा देवी के गर्भ में आये और गर्भ में आने से 6 माह पूर्व ही सौधर्म इन्द्र की आज्ञा से कुबेर ने राजमहल पर सुबह-दोपहर – शाम तीनों पहर साढ़े तीन करोड़ संतों की वर्षा शुरू कर दी।

आपकी आयु 84 लाख वर्ष तथा कद 480 फुट (80 धनुष) था। बोलिए तीर्थंकर श्री श्रेयांसनाथ जी के गर्भकल्याणक पर्व की जय।