11 फरवरी- तीर्थंकर श्री श्रेयांसनाथ जी, दो वर्ष तप के बाद केवलज्ञान प्राप्ति

0
1104

तीर्थंकर श्री श्रेयांसनाथ जी, दो वर्ष तप के बाद केवलज्ञान प्राप्ति
11 फरवरी, माघ माह की अमावस और इसी अमावस को ज्ञान का चांद खिला मनोहर वन में तेदुंवृक्ष के नीचे जब 11वें तीर्थंकर श्री श्रेयांसनाथ जी को दो वर्ष के तप के बाद केवलज्ञान की प्राप्ति हुई। आपका केवलीकाल 20,99,998 वर्ष रहा। आपका समोशरण सात योजन विस्तृत और आपके 70 गणधर थे।