21 मई को आ रहा है हमारे 11 वे तीर्थंकर श्री श्रेयांसनाथ जी का गर्भ कल्याणक

0
716

20 मई 2022/ जयेष्ठ कृष्णा पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
10 वे तीर्थंकर श्री शीतलनाथ जी के एक करोड़ सागर में से 100 सागर आधा पल्य, 66 लाख, 26000 कम, 25000 पूर्व वर्षों का समय बीतने के बाद पुष्पोत्तर विमान में अपनी आयु पूर्ण कर , सिंहपुर नगर में 11 वे तीर्थंकर के जीव, महाराजा विष्णु राज की महारानी रेनू देवी, जिन्हें सुनंदा भी कहा जाता है , जेष्ठ कृष्ण छठ को उनके गर्भ में आए, जो इस वर्ष 21 मई को है ।

उनके गर्भ में आने से 6 माह पूर्व से ही सौधर्मेंद्र की आज्ञा से, कुबेर ने उनके राज महल पर दिन के तीनों पहर साढ़े तीन करोड़ रत्न, हर पहर में, वर्षा शुरू कर दी थी ,जो उनके जन्म तक चली।

बोलिए 11 वे तीर्थंकर श्री श्रेयांसनाथ जी के गर्भ कल्याणक की जय जय जय ।