तीर्थंकर जन्मस्थली श्रावस्ती में लगातार दो दिन दो मुनिराज की समाधि

0
389

26 अगस्त 2022/ भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
13वें तीर्थंकर श्री विमलनाथ जी की जन्म स्थली श्रावस्ती में आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज का ससंघ चातुर्मास चल रहा है और वहां लगातार दो दिनों में दो समाधियों की सूचना मिली है।

कल मुनि श्री अडोल सागर जी की समाधि हुई और आज 25 अगस्त को मुनि श्री असंग सागर जी महाराज की समाधि हो गई ।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विन्यांजलि अर्पित करता है।