शायद यही हर कोई भावना भाएगा, जब आयु कर्म पूरा हो , तो देवलोक गमन कुछ इस तरह हो

0
972

28 अक्टूबर 2022/ कार्तिक शुक्ल पंचमी, /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
ऐसा देवलोकगमन जो हर कोई चाहे, विश्वास नहीं करेंगे आप। पर यह सच है , 28 अक्टूबर को वह जैन श्रावक, रोज की तरह उस दिन भी राजस्थान प्रतापगढ़ के मंदिर में अभिषेक पूजा आदि करने गए और फिर सब कुछ करने के बाद लगभग 7:14 पर वह वेदी के बांई ओर बैठ गए, संभवत ध्यान के लिए।

पर अचानक 15 20 सेकंड बाद , जैसे उनका आयु कर्म पूरा हो गया और जैसे कोई जिनालय में प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर, प्रणाम करता है। ऐसे धोक देने के रूप में, 10 सेकंड में उनका सर झुकते झुकते धरा से छू गया, जैसे वह उस समय धोख दे रहे हो ,, प्रणाम कर रहे हो । लगभग 50 सेकंड तक वह उसी मुद्रा में रहे ,

तब जाकर वही एक खड़े श्रावक ने उनको हिलाने की कोशिश की तो पता क्या चला और क्या हुआ उसके बाद? कैसे हुआ देवलोक गमन ? यह सब खुलासा आज 29 अक्टूबर के रात्रि 8:00 के एपिसोड में चैनल महालक्ष्मी आपको दिखाएगा और शायद यही हर कोई भावना भाएगा, अगर मेरी भी आयु कर्म पूरी हो रही हो , तो भगवान मेरी भी तेरे दर पर, कुछ इस तरह हो।

देखिएगा जरूर चैनल महालक्ष्मी पर आज 29 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे।