जैन समाज के स्तंभ राणाजी को हार्दिक श्रद्धांजलि

0
1171

जैन समाज के स्तंभ राणाजी को हार्दिक श्रद्धांजलि
भारत वर्षीय दि जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत वर्षीय जैन समाज के स्तंभ श्रमण संस्कृति संस्थान सागानेर के अध्यक्ष सहित अनेक पद, विभूतियो से सुशोभित परम पूज्य गुरुदेव आध्यात्मिक संत मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज के के चरणों में सदा समर्पित रहने वाले परम गुरु भक्त हम सब के चाहते मार्ग दर्शक परम आदरणीय श्री गणेश जी राणा के देवलोक समाचार ने मन को व्यथित कर दिया ,
परम पूज्य आध्यात्मिक संत निर्यापक श्रमण मुनि पुगंव श्रीसुधासागरजी महाराज की पावन प्रेरणा पा आदरणीय राणा जी ने धर्म संस्कृति संस्कारों के ध्वज वाहक के रूप मे कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा हम लोगों के साथ वे पिछले पांच्चीस वर्षों से भी अधिक समय से निरन्तर कार्य कर रहे थे इसमें भी श्रमण संस्कृति संस्थान जिससे देश का जैन समाज गौरवान्वित है परम पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से वे उसके कुशल नेतृत्व में अपना स्र्वर समर्पित कर देश में विद्वानों की एक लम्बी श्रखला तैयार कराने में योगदान दे रहे थे जयपुर जैन समाज हो या भारत वर्षिये दि जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी उनकी सेवाओं से कोई भी अछूता नहीं था ,चैनल महालक्ष्मी व् सांध्य महालक्ष्मी की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि ।