आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महामुनिराज के परम भक्त , सोनागिर तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष श्री अनिल जैन का स्वर्गवास

0
507

26 जुलाई 2022/ श्रावण कृष्ण त्रियोदिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महामुनिराज के परम भक्त देव, शास्त्र, गुरु व समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले, सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी कमेटी के अध्यक्ष श्री अनिल जैन जी (अनिल हौजरी) सुपुत्र स्व. लाला गुलशन राय जैन (हलवे वाले) निवासी 119, ऋषभ विहार, दिल्ली का 25 जुलाई 2022 को रात्रि में अकास्मिक देह परिवर्तन हो गया है।

अंतिम यात्रा 26 जुलाई को उनके निवास से प्रात: 9 बजे चलकर निगम बोध घाट 9.30 बजे पहुंचेगी।

उनके आकस्मिक निधन से बेहद खेद है । वह एक व्यवहार कुशल आत्मीय व्यक्तित्व थे।उन्होंने सोनागिरी में नंदीश्वर दीप के निर्माण, पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, सोनागिर चंद्रप्रभु मंदिर में प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा के साथ ही पूरी तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कार्यों को बड़े अच्छे ढंग से संभाला हुआ था, उनके देवलोकगमन चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान चंद्रप्रभ स्वामी से प्रार्थना करता है कि उन्हें सद्गति प्रदान हो और शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति मिले।