सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि के विकास के लिए सदैव समर्पित समाजसेवी धन्यकुमार “आचार्यजी” को अश्रुपूरित आंखों ने दी अंतिम विदाई , श्रद्धांजलि

0
783

बडा मलहरा / – “आचार्य जी” के नाम से ख्यातिलब्ध जैन समाज बड़ा मलहरा के कर्मठ समाजसेवी धन्य कुमार जैन के आकस्मिक दु:खद निधन के समाचार से सम्पूर्ण क्षेत्र स्तब्ध अवाक रह गया , उनका पिछले दिनों से जबलपुर मे उपचार चल रहा था, आज अश्रुपूरित आंखों ने उन्हें अंतिम विदाई व श्रद्धांजलि अर्पित की ।

दिगंबर जैन समाज बड़ा मलहरा के मंत्री सहित अनेक प्रांतीय व राष्ट्रीय समिति संस्थाओं के पदाधिकारी सहयोगी रहे और श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि के विकास के लिए सदैव समर्पित प्रबंध समिति के उप मंत्री के दायित्वों का निर्वहन करते हुए तीर्थ भक्ति का अनुपम उदाहरण देने के साथ ही अनेक धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों में अपनी अहम भूमिका को सदैव अग्रणी होकर निर्वहन करना उनकी चर्या मे समायी हुई थी, राष्ट्र भक्ति प्रेम की भावना से कार्य करना, धार्मिक और लौकिक शिक्षा का ज्ञानदान ,संस्कार प्रदान करने और शिक्षा जगत में हजारों बच्चों को शिक्षा प्रदान कर संस्कारित करने मे अद्वितीय मिसाल कायम करने के साथ ही सास्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी सहित अनेक सिद्धक्षेत्र ,अतिशय क्षेत्र की पावन भूमि के जिन मंदिरों की वंदना दर्शन हो या वहां की पावन मंदिरों मे महामंडल विधान व विविध कार्यक्रमों का आयोजन करने व कराने मे अग्रणी, सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि व नैनागिरि ,आहारजी के साथ ही स्थानीय बड़ा मलहरा, भगवा, घुवारा आदि अनेक स्थानों पर आयोजित पंच कल्याणक महोत्सव में समर्पित सेवा एवं दान और साधु संतों की सदैव सेवा वैयावृत्ति मे समर्पित होकर पुण्य संचय तो किया ही है हमें अनुकर्णीय प्रेरणादाई भी हैं , ऐसे सहज, सरल, मिलनसार, शांत स्वभाव के धर्म व राष्ट्र प्रेमी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी का अचानक ही असमय चला जाना परिवार समाज व क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी अपूर्णीय क्षति है । ऐसे व्यक्तित्व की आत्मा को निश्चित ही उच्च सदगति प्राप्त हुई होगी।

ऐसे व्यक्तित्व के प्रति अनेक महानुभावों ने अपनी संवेदनाएं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए द्रोणगिरि से मोक्ष पधारे गुरूदत्तादि व नैनागिरि से मोक्ष पधारे बरदत्तादि भगवन्तों से प्रार्थना करते है कि उनकी आत्मा को चिरस्थाई शांति ,सद्गति व मोक्ष मार्ग प्रसस्त करें और शोक संतप्त परिवार को इस गहरे दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करने हेतु की ,उनमे सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि से कपिल मलैया, भागचंद पीली दुकान , नरेंद्र व्याजू, सिद्धक्षेत्र नैनागिरि से सुरेश जैन आईएएस ,डॉ पूर्णचंद्र, दामोदर सेठ, जय कुमार , आहार तीर्थक्षेत्र से महेंद्र बड़ागांव ,राजकुमार पटठा, खजुराहो तीर्थक्षेत्र से शिखर चंद अहिंसा ,विनोद कुमार ,अखिल भारतवर्षीय गो.महासभा से संतोष घड़ी, देवेंद्र लुहारी ,बीजेएस से डा.विमल जैन, इंजी अशोक पलंदी , इंजी.प्रकाश चंद्र जैन, राजेश रागी, मनीष विद्यार्थी , युवा विद्वान लेखक डॉ. सुनील संचय ललितपुर, प्राचार्य सुमतिप्रकाश,बडामलहरा से महेश डेवडिया, गजेंद्र मंडी मोहनलाल, प्रमोद पाटनी, राजेंद्र कुली, रवि बजाज के अलावा डा.आर.सी. जैन, डा.रवि कपासिया,डा.पुष्पेन्द्र जैन ,डा. आरती जैन सामिल है।

राजेश जैन रागी” पत्रकार बकस्वाहा