मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, गुरुभक्त बनकर बंधा जी के अजितनाथ भगवान और मुनिराजों के चरणों की धूल अपने माथे पर लगाने आया हूं- शिवराज सिंह

0
1819

मध्य प्रदेश के मुखिया माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं माननीय श्री विश्वास जी सारंग मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल प्रभारी मंत्री जिला टीकमगढ़ माननीय श्री अनिल कुमार जी जैन विधायक निवाड़ी माननीय श्री राकेश जी गिरी विधायक टीकमगढ़ माननीय श्री मुकेश सिंह जी मध्य प्रदेश संगठन प्रभारी माननीय श्री अमित कुमार जैन नुना जी भाजपा जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ माननीय अखिलेश अयाची जिला अध्यक्ष निवाड़ी माननीय गणेशी लाल जी नायक वरिष्ठ नेता भाजपा माननीय श्री मान सिंह जी दांगी मंडल अध्यक्ष मोहनगढ़ और भी कई राजनेताओं ने एवं मध्य प्रदेश के कई आला अधिकारियों ने और हजारों की संख्या में जनता जनार्दन ने आज भारत के सुप्रसिद्ध बुंदेलखंड के हृदय स्थल में अपनी प्राचीनता को लिए सैकड़ों अतिशयों से युक्त वह पावन क्षेत्र जहां पर विराजमान चेतन का चमत्कारी महा अतिशयकारी, मनोहारी, सांवलिया श्री 1008 अजितनाथ भगवान बंधा जी वाले बाबा के दर्शन एवं शाम की महा आरती में सम्मिलित होने का सौभाग्य लिया और बंधा जी की पावन धरा पर चातुर्मास कर रहे परम पूज्य युग श्रेष्ठ, जन-जन के आराध्य मानवता के मसीहा संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य परम तपस्वी, उपवास के साधक वात्सल्य मूर्ति मुनिश्री विमल सागर जी महाराज, मुनिश्री अनन्त सागर जी महाराज, मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज, मुनिश्री अचल सागर जी महाराज मुनिश्री भाव सागर जी महाराज के चरणों की वंदना की और मुनि संघ से 10 मिनट की वार्ता की और आशीर्वाद लिया

आगामी पिच्छिका परिवर्तन में बंधा जी आने का वचन भी माननीय मुख्यमंत्री जी ने दिया, क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी मुरली मनोहर जैन ने अपनी भावनाओं को रखते हुए क्षेत्र को तीर्थंकर सर्किट में होने वाली समस्त सुविधाओं को बधा जी क्षेत्र पर करवाने की बात रखी, जैसे कि रोड नाली निर्माण वाहन पार्किंग क्षेत्र परिसर में तीर्थंकर पार्क आचार्य विद्यासागर जी उपवन महावीर उद्यान पार्क की मांग रखी और साधु संतों को जंगल जाने के लिए 40 एकड़ जमीन को क्षेत्र के नाम से लीज बनवा कर देने की बात रखी बम्होरी बराना से बंधा जी के लिए चौड़ीकरण करके आरसीसी रोड बनाने की बात रखी एवं बंधा जी गांव में एक सुंदर बस स्टैंड रेस्ट हाउस बाजार मार्केट और पठार पर स्थित बहादुरपुर भाटा में 5 किलोमीटर के क्षेत्र में मुनि राज्यों को जंगल जाने के लिए विचरण करने के लिए जमीन क्षेत्र के लिए लीज पर लेने की बात रखी बंधा जी ग्राम वासियों के लिए तालाब भरवाने की बात रखी और गोवंश के लिए व्यवस्थित गौशाला बनवाने की बात रखी एवं क्षेत्रवासियों के लिए एक सौ पलंग की व्यवस्थित अस्पताल बनवाने की बात रखी बेदी ग्राउंड पर क्षेत्र परिसर में तीर्थंकर महावीर उद्यान पार्क, आचार्य विद्यासागर जी उपवन के साथ पूरे सीसी रोड पानी की टंकी बनवाने पर भी जोर दिया बगैर माई के बगैर मंच के आचार्य संगीता का पालन करते हुए टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष अमित नुना जी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष की मांगो को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास कराने का बीड़ा उठाते हुए कहा कि अब बंधा देश-विदेश मैं अपना झंडा फहराएगा और शासन प्रशासन पूरा ध्यान देकर 5 तारीख के बाद काम करवाया जाएगा..!!

प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा जीवन आज धन्य हो गया जो मैंने ऐसे दुर्लभ दर्शन किए वास्तव में बंधा जी क्षेत्र के बारे में जो 16 तारीख को मुरली जी (अध्यक्ष) ने एवं निर्माण कमेटी प्रमुख अक्षय रसिया मड़ावरा ने भोपाल में आकर जो अतिशय बताया था, यहां उससे भी अधिक शांति और ऊर्जा का अनुभव किया है, आज प्रतिमा का तेज, चमत्कार देख रहे है वह युगों युगों तक साथ देने वाला है, में आप सभी को वचन देकर जाता हूँ…
“‘मैं जल्द ही पूरे परिवार सहित आकर इस क्षेत्र पर पूजन विधान करूंगा और इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोडूंगा.!””

इतना ही नही मुख्यमंत्री ने आचार्य श्री को याद करते हुए कहा…
पूज्य आचार्य भगवन ने वास्तव में इस क्षेत्र को गोद लेकर विश्व के पहले रजत मन्दिर को बनाने का सपना सजोंकर, हमारे पूरे मध्यप्रदेश पर उपकार किया है, मुझे अभी पता नहीं था कि मध्य प्रदेश में ऐसे चैतन्य चमत्कारी अजितनाथ भगवान विराजमान है, आज दर्शन करते ही मैं इस जगह से जन्म जन्म जन्मांतर ओं के लिए बंध गया हूँ..!!

यहां निवास करने वाले समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए एक बात कहता हूं जो यहां निवास करता है वह भी मेरे लिए सिद्ध परमात्मा जैसा दिखाई दे रहा है यहां की माटी पावन है यहां आचार्य भगवन एवं मुनिराजो की साधना से पूरा वायुमंडल शुद्ध एवं पवित्र हो गया है जहां पर रोजविधान, विश्वकल्याण के लिए शांतिधारा की जा रही हो वह क्षेत्र शांति के साथ साथ सद्गति भी देता है
“”मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, गुरुभक्त बनकर अजितनाथ भगवान और मुनि राज्यों की चरणों की धूल अपने माथे पर लगाने आया हूं,””
जिससे मैं अपने कर्तव्य का पालन जनता की सेवा करके अपना यह मानव जीवन धन्य कर सकूं और आगामी समय में पूरे दिन के लिए बंधा जी की पावन माटी पर रहूंगा और सारे क्षेत्र का अवलोकन भी करूंगा ऐसा माननीय मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र के दर्शन करके अपनी भावनाओं को व्यक्त किया..!!

तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी मुरली मनोहर जैन ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को बैच लगाकर शाल ओढ़ाकर मंगल कलश से सम्मानित किया, और चौधरी वीरेंद्र कुमार जैन पूर्व सरपंच बंधा ज़ी चौधरी महेंद्र जैन संयुक्त मंत्री बंधा जी, जितेंद्र कुमार जैन मस्तापुर उप मंत्री, मोदी राजेंद्र कुमार जैन मोहनगढ़ निर्माण मंत्री, चौधरी राजेश कुमार जैन पूर्व ट्रस्ट निर्देशक सहित तीर्थक्षेत्र/ ट्रस्ट कमेटी, रजत मन्दिर निर्माण कमेटी सदस्यों ने तिलक लगाकर स्वागत किया, एवं बंधा जी की पावन धरा पर चौका लगा रहे सागर, बीना, पुणे महाराष्ट्र, सूरत, भिंडर राजस्थान, पृथ्वीपुर, घुवारा, बंडा, कुंडलपुर, खिमलासा, बंधा जी की बालिकाओं ने अपने मामा जी को गुलदस्ता देकर सम्मान किया मामा जी ने समस्त बेटियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और बंधा जी के ग्राम वासियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का विश्वास सारंग जी का एवं समस्त अतिथियों का स्वागत बंदन अभिनंदन किया सभा के उपरांत बंधा जी क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी मुरली मनोहर जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया