Breaking news! पुलिस द्वारा आज 40 सालों बाद तीसरी वेदी यानी जिस वेदी पर अंतरिक्ष पाश्र्वनाथ विराजमान है, उस सरकारी ताले की चाबी सौंप दी

0
913

पुलिस द्वारा आज 40 सालों बाद तीसरी वेदी यानी जिस वेदी पर अंतरिक्ष पाश्र्वनाथ विराजमान है, उस सरकारी ताले की चाबी सौंप दी।

यह चाबी श्वेतांबर संप्रदाय की कमेटी ने ली । वहां पर हलचल बढ़ गई है।

22 अप्रैल 1981 को लगा सरकारी ताला, आखिरकार आज 23वें तीर्थंकर श्री पारसनाथ जी के ही केवल ज्ञान कल्याणक के दिन, यानी 41 वर्ष 10 माह और 18 दिन बाद खुल गया और उसकी जगह दूसरा ताला लग गया। ध्यान रहे अभी लेप करने की प्रक्रिया शुरू होगी, इसलिए वहां किसी का भी प्रवेश बंद रहेगा।