शिरपुर में अंतरिक्ष पार्श्वनाथ में लग गया, लेप के बाद , पुलिस का ताला, क्यों और कब खुलेगा?

0
707

1 अप्रैल 2023/ चैत्र शुक्ल एकादशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
सभी की नजरें, आजकल शिरपुर अंतरिक्ष पार्श्वनाथ जी की तरफ हैं। कई दर्शन करने जा रहे हैं और उसे कई अधिक उनकी जानकारी लेकर ही, बस उत्सुक हो जाते हैं ।
क्यों हो रहा है ?
लेप कैसे हो रहा है?
लेप कौन कर रहा है?
लेप किस चीज से हो रहा है?
लेप क्या होता है ?
क्या लेप में बदलाव होता है?
क्यों दो संप्रदाय आपस में लेप के नाम पर लड़ने लग जाते हैं?
पर वही संप्रदाय, आपस में फिर भाईचारे में बदल जाते हैं?


ऐसी ही बहुत सी जानकारियां अब हर के मन में स्थित होती रहती है और अब तक वह जैन समुदाय, जो लेप के बारे में शायद बिल्कुल अनभिज्ञ था, अब हर कोई उसके बारे में बहुत उत्सुक है । ऐसे ही कुछ जानकारियां आज फिर शनिवार 1 अप्रैल को चैनल महालक्ष्मी , रात्रि 8:00 बजे के अपने एपिसोड में, आप सबको वह जानकारी, जो हर जैन को जाननी चाहिए, क्योंकि हम सब महावीर जिनशासन में रहने वाले हैं और हमें किसी आपसी विवाद की बजाय, आपसी सद्भाव, प्रेम और वात्सल्य का संदेश, पूरी दुनिया के सामने रखना चाहिए ।

आखिर कहां और क्यों लगाया पुलिस ने ताला?
और क्या यह खुलेगा भी? तो खुलेगा कब?
पर दर्शन आपको मिलते रहेंगे।
ऐसी कई जानकारी, आज, शनिवार 1 अप्रैल के रात्रि 8:00 बजे के चैनल महालक्ष्मी के विशेष एपिसोड में, शिरपुर का अगला भाग।