8वीं श्री सम्मेद शिखर जी ‘फाइव स्टार यात्रा’ : 108 पिच्छियों के दर्शन :01 अक्टूबर को दिल्ली से

0
1472

बहुत ही खुशी का विषय है कि आचार्य भगवन श्री विद्या सागर जी महाराज के आशीर्वाद व उपाध्याय श्री गुप्ति सागर जी महाराज के आशीर्वाद व प्रेरणा से 2021 की आठवीं श्री सम्मेद शिखर जी की ‘फाइव स्टार यात्रा’ शुक्रवार 01 अक्टूबर 2021 की शाम को दिल्ली से जायेगी व वापसी 04 अक्टूबर को चलकर के 05 अक्टूबर को वापिस आयेगी, जिसका शुल्क निम्न है :-
स्लिपर क्लास नोर्मल 3100/-
3 एसी पूर्वा एक्सप्रेस 5100/-
3 एसी राजधानी 7500/-

इस शुल्क में जाना, आना, रहना, नाश्ता, भोजन, भजन संध्या, विधान सहित है।
जो भाई बहिन किसी भी कारण से या आर्थिक कारण से यात्रा में नहीं जा सकते और वो जाना चाहे, वो नि:शुल्क या जो चाहे राशि देकर यात्रा में जा सकते हैं। चाहे वो कितने भी यात्री हो। ऐसे यात्री को स्वयं ही आकर के टिकट करवानी होगी, जो केवल शनिवार व रविवार को शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक ही होगी।

बाकी सभी यात्री अपनी टिकट दिनांक 15 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक सुबह 9:30 से 10:30 तक श्री संकट हरण भगवान पारसनाथ जिन मंदिर राणा प्रताप बाग से करवा सकते हैं। आप अपनी टिकट श्री राजकुमार जैन (आॅल पार्टी) 9818217046 पर करवा सकते हैं और किसी से करवाई गई टिकट मान्य नहीं होगी। आपको सभी यात्रियों की एक फोटो व आधार कार्ड की फोटो साथ में देनी पड़ेगी।

कोविड वैक्सीन जरूरी
नोट: यात्री का वैक्सीन सर्टिफिकेट यात्रा में जाने से पहले दिखाना होगा। बिना वैक्सीन के यात्रा नहीं कर सकते।
अगर कोविड के कारण यात्रा नहीं जा पाई तो साधारण क्लास में 200/-, एसी में 500/- व राजधानी में 800/- प्रति यात्री काटकर बाकी पूरा पैसा वापिस दिया जायेगा। 31 जुलाई 2021 के बाद में टिकट नहीं होगी।
टिकट के लिए केवल 9818217046 पर ही सम्पर्क करें।

कोई भी परिवार अपनी तरफ से यात्रा करवाना चाहे तो 3100/- प्रति यात्री देकर अपने परिवार की तरफ से 11-21-51-108 यात्रियों की यात्रा करवा सकते हैं।

108 पिच्छियों के दर्शन होंगे
विशेष : इस बार की यात्रा में सभी यात्रियों को मिलेगा विशेष आशीर्वाद गुणायतन प्रणेता मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ का, आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ का, आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज ससंघ का, आचार्य पुण्य सागर जी महाराज ससंघ का, आचार्य सम्भव सागर जी महाराज ससंघ का। हम सभी का सौभाग्य होगा कि हमें एक ही जगह 108 पिच्छिओं के दर्शन मिलेंगे।

निवेदक : पवन जैन गोधा ॰ विजय जैन चाँदीवाले ॰ नरेंद्र जी जैन जैन ट्रांसपोर्ट गाजिÞयाबाद ॰ विरेंद्र सोनी प्रीत विहार ॰ जिनराज जी डालमिया ॰ अमित जैन सीएमॉडल टाउन ॰ राजेश जैन पारस चैनल ॰ एन.सी.जैन मॉडल टाउन ॰ विनय जैन एवं भूपेन्द्र जैन चावल वाले शालीमार बाग ॰ राजेश जैन खाना खजाना ॰ सुरेश जैन संघपति पीतमपुरा ॰ चमनलाल जैन, राजस्थली ॰ अशोक जैन नरेंद्र जैन प्रताप बाग ॰ अमित जैन प्रताप बाग ॰ सुनील जैन कत्थे वाले सी सी कॉलोनी ॰ जिनेंद्र नरपतिया ॰ नरेंद्र जैन सोगानी प्रीत विहार ॰ सुनील गोधा ॰ नितिन जैन रोहिणी एवं आप और हम।