शिखरजी में हुआ निर्णय :पहाड़ की वंदना करने वाले तीर्थ यात्रियों से ₹१० शुल्क नहीं लिया जाएगा

0
3744

हाल ही में मधुबन स्थित अतिथिगृह में प्रशिक्षु आईएएस श्री सैय्यद रियाज अहमद ने एक बैठक आयोजित की थी जिसमें शिखरजी में कार्यरत संस्थाओं के प्रंबधकों को बुलाया गया। बैठक में सभी संस्थाओं को सम्मेद शिखर जी की साफ़-सफाई में सहयोग करने की बात कही। साथ ही जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति द्वारा पारसनाथ पहाड़ की वंदना करने वाले तीर्थयात्रियों से 10 रु. का शुल्क वसूले जाने का निर्देश दिया गया। यह समाचार दैनिक भास्कर में प्रमुखता से छपा था।

शाश्वत ट्रस्ट के महामंत्री श्री राज कुमार अजमेरा ने इसकी सूचना तुरंत ही भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रभात चंद्र जैन एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष तथा महामंत्री श्री राजेंद्र के. गोधा को दी, दोनों ने इस कदम को घोर निंदनीय बताया और कहा कि इस प्रकार के जजिया कर को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त गिरिडीह श्री राहुल सिन्हा एवं एसपी को विरोध पत्र भी लिखा। महामंत्री श्री राज कुमार अजमेरा ने उपायुक्त कार्यालय में बात करके अधिकारी से माँग की कि इसे तुरंत रोका जाए।

दिनांक 1 अप्रैल 2021 को मधुबन बाजार सेवा समिति व जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें मधुबन की सभी संस्थाओं ने 10 रुपये के शुल्क की वसूली पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई । बैठक में निर्णय लिया गया कि तीर्थ यात्रियों से लिया जाने वाला 10 रुपये का कूपन अब नहीं काटा जायेगा और वसूली तत्काल प्रभाव से बंद की जाती है।
तीर्थक्षेत्र कमेटी मधुबन कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा, जैन श्वेताबर कोठी के दीपक बेगानी, संजीव पांडेय, सिद्धायतन के प्रबंधक श्री ऋतेश जैन, तेरापंथी कोठी से श्री संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।