शिखरजी में जिला प्रशासन ने ली सभी कोठियों -कमेटियों की क्लास ,क्यों हो रहा है कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन

0
2108

-चैनल महालक्ष्मी / सांध्य महालक्ष्मी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

आज, शनिवार 31 जुलाई को दोपहर बाद, शिखरजी तलहटी में तब हड़कंप मच गया, जब जिला प्रशासन की ओर से ,हर धर्मशाला -कोठी में जाकर, कमेटियों से पूछा गया कि सरकार द्वारा जारी कोरोना संबंधित दिशा निर्देशों का क्यों उल्लंघन किया जा रहा है ?

कोविड 19 के कारण बिहार और झारखण्ड में फिलहाल राज्य सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थल आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है सभी जैन तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कृपया घर पर रहे सुरक्षित रहे, तीर्थ दर्शन, धर्म यात्रा पर निकलने से पहले उस जगह की स्थिति जान लेवें। स्थानीय मंदिर प्रशासन के व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।

ध्यान रहे , शिखरजी में इस समय कई प्रमुख संत विराजमान है ,जिसके कारण यात्री दर्शन के लिए यहां आने को बहुत उत्सुक हैं। परंतु मास्क ना लगाना और दूरी बनाकर ना रहना बहुत चिंता का विषय बन गया है और इसी कारण जिला प्रशासन ने आज दोपहर बाद हर कोठी में जाकर इसकी जांच की और स्पष्ट कहा कि मंदिरों को तत्काल बंद रखें। इनको खोलने की अनुमति नहीं है ।

बीसपंथी कोठी में तो बाकायदा एक नोटिस बाहर गेट पर चिपका दिया गया।

आनन फानन, इस जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया के बाद , शाम 5:00 बजे सभी कोठी के अधिकारियों के साथ प्रशासन की एक अनधिकृत मीटिंग होने की भी सूचना सूत्रों से मिली है , जिसमें हिदायत दी गई कि अगर इसी तरह का कमेटियों का रवैया रहा तो प्रशासन कड़े कदम उठाने से नहीं रुकेगा और यात्रियों को तत्काल वापस जाना होगा।

मिली सूचनाओं के अनुसार , इस समय शिखरजी में लगभग हजार के आसपास यात्री हैं और आगामी मोक्ष सप्तमी को देखते हुए इनकी संख्या कई गुना बढ़ने की संभावना है । ऐसे संकेत मिले हैं कि प्रशासन 10 अगस्त तक ही यात्रियों को संतो के दर्शन के लिए अपने निर्देशों में कुछ ढिलाई बरत सकता है, परंतु उसके बाद संभव है कि दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन हो और यहां पर यात्रियों के आने के लिए पूरी तरह रोक लगा दी जाए।

ऐसा देखा जा रहा है कि युवा यात्री दिशा निर्देशों का पालन करने में उत्सुक नहीं दिखते और यही कारण है कि प्रशासन को कड़ाई के आदेश देने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जो भी शिखर जी की ओर, दर्शन के लिए जा रहे हैं, वह ध्यान रखें कि प्रशासन के दिशा निर्देशों में अभी तीर्थ और मंदिर बंद है। केवल होटलों आदि को 50 लोगों के लिए खोला गया है, जिनमें धर्मशाला में भी शामिल है। परंतु वहां मंदिर आदि केवल कुछ देर कुछ देर के लिए, अभिषेक पूजा आदि के लिए वही के पुजारी द्वारा करने हेतु खुलेंगे। बाकी समय बंद रहेंगे।

सूचना
जो भी शिखर जी जा रहे अभी 15 दिन तक शिखर जी लाकडॉन है
वहां किसी प्रकार की रुकने की कोई सुविधा नही कमेटी द्वारा नही दी जाएगी
आप सभी संपर्क कर सकते है
आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज 13 पंथी कोठी
चातुर्मास संयोजक :- कमल जी काला 9830021143