श्री सम्मेद शिखरजी में आज प्रातः आर्यिका माता जी की समाधि

0
447

12 मार्च 2023/ चैत्र कृष्ण पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
रविवार 12 मार्च को प्रातः 10:27 का शाश्वत अनादि निधन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी में दिगंबर जैन तेरापंथी कोठी में विराजमान गणिनी आर्यिका श्री शुभमति माताजी एवं गणिनि आर्यिका श्री स्वस्ती मति माताजी ससंघ में आर्यिका श्री स्वराजमति माताजी का सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण हो गया तथा डोल यात्रा दोपहर बाद निकाली गई।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है।