#शिखरजी वंदना में यात्रियों को मेडिकल सुविधाएं दिलाने में #तीर्थक्षेत्र_कमेटी ने उठा लिए हाथ, उनके बस में ऐसा करना संभव नहीं

0
1075

आप विश्वास नहीं करेंगे, पर अगर अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री शिखर चंद्र पहाड़िया जी की बात माने तो , आज तक तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने वंदना कर रहे यात्रियों के लिए पहाड़ पर मेडिकल चिकित्सा सुविधा देने के लिए, कभी भी किसी डॉक्टर से कंपाउंडर तक की आज तक नियुक्ति नहीं की है। समय-समय पर कुछ लोग जरूर कैंप लगाने पहाड़ पर आते हैं ,

पर ऐसी किसी भी स्थाई व्यवस्था करने के लिए तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने अब अपने हाथ उठा दिए हैं ,कि उनके बस में ऐसा करना संभव नहीं है। ध्यान रहे 2018 से जनवरी 2020 तक तथा अब कोरोना के उपरांत, 14 अगस्त को एक वंदनीय मुनिराज और 21 श्रावकों की अब तक वंदना करते हुए असमय मृत्यु हो चुकी है ।

पर तब भी हम इससे कुछ सीखने को तैयार नहीं है, इस बारे में पूरी जानकारी देखिए यूट्यूब पर रोजाना 8:00 बजे रात्रि में आ रहे, चैनल महालक्ष्मी के शनिवार के एपिसोड में कि तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने क्यों उठा लिए हाथ ? क्या उन्हें वंदना करने आते हजारों यात्रियों को मेडिकल सुरक्षा देने की कोई चिंता है या नहीं?