फिर पारसनाथ शिखरजी में वंदना मार्ग की जोर शोर से सफाई पर सफाई के लिए उसी वंदना मार्ग से बाइकों का इस्तेमाल हुआ और जूते लेकर भी गए

0
1266

चित्र में वंदना पथ सफाई के दौरान बाइक से जाते युवक।‎

बहुत अच्छी खबर है कि एक बार फिर पारसनाथ शिखरजी में वंदना मार्ग की जोर शोर से सफाई चल रही है ,जिस की कुछ तस्वीरें सामने भी आई । पर एक सवाल अनुत्तरित रह गया कि सफाई के लिए उसी वंदना मार्ग से बाइकों का इस्तेमाल हुआ और जूते लेकर भी गए। वही बच्चों का भी, बालकों का भी , इसमें जुड़ जाना, आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत है , सफाई रहे क्षेत्र की, यह हम सब की भी भावना रहे। पर हां जूते चप्पल कदापि नहीं जाए और ना ही वाहन का वहां पर उपयोग हो।

चित्र में वंदना पथ सफाई में शामिल बच्चे।‎
स्वच्छता समिति समय-समय पर पर्वत वंदना पथ की सफाई करती रहेगी: अध्यक्ष, आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज व उनके शिष्य मुनि पीयूष सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से शुरू हुआ अभियान‎

पारसनाथ‎ श्री शिखरजी स्वच्छता समिति‎ मधुबन द्वारा ग्रीन शिखरजी क्लीन ‎ ‎ शिखरजी का नारा का संकल्प‎ लेकर स्वच्छता में एक कदम‎ बढ़ाते हुए, पारसनाथ पर्वत स्थित ‎वंदना पथ की सफाई एवं निरीक्षण‎ की गई। इस कार्य की शुरुआत ‎ ‎ बीसपंथी कोठी में विराजमान‎ अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी ‎महाराज एवं उनके शिष्य मुनि‎ पीयूष सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से शुरुआत की गई।‎ पहाड़ पर भगवान पारसनाथ मंदिर‎ के नीचे वंदना पथ से सफाई‎ अभियान का श्रीगणेश किया गया।‎

गौतम स्वामी से जलमंदिर तक‎ एवं पारसनाथ मंदिर के नीचे से‎ ‎डाक बंगला तक यहां-वहां फैले‎ कचड़े की सफाई की गई।‎ जगह-जगह पर दुकानदार को तथा‎ जरूरत की जगह पर कूड़ेदान भी‎ ‎दिया गया है और उन्हें स्वच्छता‎ एवं यह सिद्ध भूमि को स्वच्छ एवं‎ सुंदर रखना है, संबधित दिशा‎ निर्देश दिया गया। इस शाश्वत तीर्थ‎ ‎ में प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में‎ श्रद्धालुओं का आवागमन होता है।‎ ‎ इसे स्वच्छ, साफ रखना हम सब‎ का कर्तव्य है।

स्वच्छता समिति‎ समय-समय पर निरंतर पर्वत वंदना‎ पथ की सफाई करती रहेगी। इस‎ कार्य में समिति के परम संरक्षक‎ दीपक भाई मेपानी, अध्यक्ष‎ तेजनारायण महतो, उपाध्यक्ष‎ विद्याभूषण मिश्र, सचिव भरत‎ साहू, विनोद राम, अभिषेक सहाय,‎ रीतेश मंदिलवार, नागेन्द्र सिंह,‎ झरीलाल महतो, दिलीप तुरी, संतोष‎ जैन, नंदकिशोर सिंह, अतुल जैन,‎ प्रवीण जैन, शैलेन्द्र सिंह विक्की,‎ संजीव पांडे, सुरेंद्र महतो, संतोष‎ ठाकुर, कमलेश बाफना, चार्ली‎ जैन एवं सफाई कर्मियों ने‎ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।‎

– इनपुट भास्कर में प्रकाशित खबर से भी

#parasnath #madhuban #shikherji #safai #prasann_sagar