28 नवंबर 2022/ मंगसिर शुक्ल पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
आप सब को यह शीर्षक पढ़कर हैरानगी जरूर हो रही होगी, कितना बेतुका सवाल है। आज जब पूरे देश में इस अधिसूचना के खिलाफ, जैन समाज जगह-जगह आंदोलित हो रहा है, प्रदर्शन कर रहा है, रैली कर रहा है और उसके बारे में चैनल महालक्ष्मी सवाल पूछ रहा है । एक ऐसा सवाल, जो आज तक जैनों से किसी ने नहीं पूछा और आप से विनम्र अनुरोध कर, यह सवाल चैनल महालक्ष्मी पूछ कर यह जानना चाहता है कि क्या आप जानते हैं , कि हमें इस गजट का क्यों विरोध करना चाहिए।
कभी हमने इसको जानने की कोशिश की है या केवल हम शिखरजी के नाम पर, इकट्ठे हो जाते हैं, नारे बोलते हैं, भीड़ का हिस्सा बनते हैं। पर क्या उसके बारे में कुछ जानते भी हैं कि यह किस लिए, हमारे पावन तीर्थ शिखरजी के लिए अहित कर रहा है । क्या है इस गजट में और क्या जानते हैं आप।
आज यही सवाल आप सब से विनम्र हाथ जोड़कर चैनल महालक्ष्मी पूछ रहा है । आप सभी से विनम्र अनुरोध कि आप सब, व्हाट्सएप नंबर 99106 90823 पर अपनी बात बताएं और विश्वास कीजिए हमारे में से 99 फ़ीसदी, जी हां 99 फ़ीसदी, आज तक नहीं जानते कि है गजट क्या है, क्यों है , क्या कहता है और क्या हित या अहित है ।
इंतजार रहेगा आप सबकी प्रतिक्रियाओं का और रोजाना एक सवाल आपसे पूछते रहेंगे और खुलासा करेंगे, इस बारे में 10 दिसंबर , शाम 8:00 के एपिसोड में। जरूर लिखिएगा, यह अपने सबसे बड़े तीर्थ की बात है।
इसलिए हमें जानकारी होना आवश्यक है और हां जाने से पहले एक बात और कहेंगे कि हमें शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित नहीं होने देना,उसे पावन जैन तीर्थ घोषित करवाना है ।
इसलिए 18 दिसंबर को सपरिवार हमें अपना जनबल दिखाना है और दिल्ली के लाल मंदिर के सामने, लाल किला मैदान पर जरूर जाना है। एक दिन, चंद घंटे शिखरजी के नाम पर।