कोविड सम्बन्धी समस्या के कारण काशी से सम्मेदशिखर जी “रथावर्तन महोत्सव” स्थगित/निरस्त

0
1911

 

पूज्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज, पूज्य मुनिश्री अरह सागर जी महाराज का मंगल विहार शास्वत तीर्थ श्री सम्मेदशिखर जी की ओर अनवरत जारी है।

राजकीय अतिथि घोषित-

उप्र सरकार द्वारा पूज्य मुनिसंघ को राजकीय अतिथि घोषित कर पूर्ण सम्मान प्रकट किया गया है।

वर्तमान की कोविड सम्बन्धी समस्या के कारण दूरदृष्टि पूर्ण निर्णय लेते हुए, काशी से पार्श्वनाथ तक होने बाले “रथावर्तन महोत्सव” को पूज्य मुनिश्री द्वारा फिलहाल स्थगित /निरस्त किये जाने के निर्देश प्रदान किये हैं।