पवित्र जैन तीर्थ शिखरजी पर फिर शुरू, रोमांटिक मौज मस्ती, टोंको के पास खाना पीना, तीर्थ क्षेत्र कमेटी तुरंत कार्यवाही करें

0
457

21 दिसंबर 2022/ पौष कृष्णा त्रयोदिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
एक बार फिर, पिछले सालों की तरह, दिसंबर के मध्य से जनवरी अंत तक, शुरू होने वाला अवांछित लोगों का, पवित्र श्री सम्मेद शिखरजी पर, पुज्यता की बजाय, घूमना , मस्ती करना, उन शिखरों पर जिनका कण-कण पावन है, वहां पर गंदी हरकतें करना और पवित्र टोको के आसपास खाना-पीना कर, उनकी शुद्धता और पावनता को तार-तार करने का सिलसिला, जो दिसंबर मध्य से शुरू होकर जनवरी अंत तक रहता है, एक बार फिर वह सिलसिला शुरू हो गया है।

तीर्थ क्षेत्र कमेटी से विशेष अनुरोध है कि इस पर तुरंत उचित कार्यवाही करें, जागरूकता फैलाए, जिससे जैन समाज का यह पवित्र तीर्थ क्षेत्र, अपनी पावनता को बरकरार रख सके । तीर्थ क्षेत्र कमेटी जागरूकता अभियान के अंतर्गत, वंदना मार्ग में तथा टोको के आसपास, वहां के नियम, पावनता संबंधी दिशा निर्देश आदि का समुचित बोर्ड और पोस्टरों के द्वारा विशेष जागरूक अभियान चलाए। कर्मचारियों द्वारा इस बारे में सजगता बरती जाए और भी इससे संबंधित उचित कदम उठाने की आवश्यकता , एक बार पुनः आ गई है । साथ ही, तीर्थ क्षेत्र कमेटी के साथ अन्य सभी कोठियां भी इस जागरूक अभियान में शामिल हो ।

जरूरी नहीं, वह लोग आपके यहां ठहरते हो पर वंदना मार्ग से होते हुए , जब वे टांकों पर जाते हैं तो उनकी पावनता और पवित्रता को बनाए रखने की जिम्मेदारी , तीर्थ क्षेत्र कमेटी के साथ, हर कोठी धर्मशाला और प्रशासन व पुलिस की भी बनती है। कुछ चित्र चैनल महालक्ष्मी तक पहुंच भी गए हैं , उन सब की पूरी जानकारी, आज बुधवार रात्रि 8:00 बजे के एपिसोड में देखना ना भूलें।