आज 21 दिसंबर , मंगलवार, को शिखरजी, गिरडीह, झारखंड के पेट्रोल पंप बंद है, वहां जा रहे यात्री ईंधन पहले ही भरवां ले

0
1180

गिरिडीह‎ झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स‎ एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार‎ को जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद‎ रहेंगें। एसोसिएशन द्वारा वैट कम‎ करने व सरकारी उधार के भुगतान‎ पर नियम बनाने की मांग लंबे समय‎ से की जा रही है। जिस पर सुनवाई‎ नहीं होने के विरोध में मंगलवार को ‎ गिरिडीह के सभी पेट्रोल पंप सुबह 6 ‎ बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगें।‎

15 दिन पूर्व इस इस‎ मामले में एसोसिएशन द्वारा सरकार‎ को अल्टीमेटम दिया गया था कि 10‎ दिन के अंदर वैट 22% से घटाकर‎ 17% नहीं किया गया तो पेट्रोलियम‎ व्यवसायी सड़क पर उतरेंगे व‎ हड़ताल करेंगें। इस पर कोई सुनवाई‎ नहीं हुई है। इसलिए झारखंड‎ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पूरे‎ राज्य में 21 दिसंबर को पेट्रोल पंप‎ बंद रखने का आह्वान किया है।

कहा‎ कि पड़ोसी राज्यों में वैट कम रहने‎ के कारण बंगाल में 3 रुपए एवं यूपी‎ में 5 रुपए लीटर डीजल की कीमत‎ कम है। इस कारण लंबी दूरी के‎ वाहन यहां डीजल नहीं भराते है।‎ जिससे कई पेट्रोल पंप बंदी के कगार‎ पर पहुंच गई है। कहा कि झारखंड में‎ 10% पेट्रोल पंप बंद हो चुके है।‎