शिखरजी में क्या क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा? श्रद्धालु आए या नहीं? पर्वत की वंदना और निर्वाण लाडू स्वर्णभद्र कूट पर चढ़ाने का अवसर मिल पाएगा या नहीं?- सुनिए जिला उपायुक्त राहुल सिन्हा जी से

0
2672

गिरिडीह के जिला उपायुक्त राहुल सिन्हा जी ने वहां के एक स्थानीय पत्र दैनिक भास्कर को बताया कि पावन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी पर सभी धर्मशालाएं, गेस्ट हाउस व होटल खुले रहेंगे, लेकिन मंदिर नहीं खुलेंगे । ये मंदिर, पूजन- प्रक्षाल हेतु जरूर खुलेंगे।

परंतु यह कार्य केवल पुजारी करेगा । बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए मंदिर में प्रवेश नहीं होगा तथा वहां पर किसी भी आयोजन के लिए 50 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं दी गई है । साथ ही दिशा निर्देशों का पूरा पालन करना होगा।

आगामी 15 अगस्त को भगवान पार्श्वनाथ की मोक्ष कल्याणक महोत्सव को लेकर देश के विभिन्न प्रान्तों से जैन श्रद्धालुओं का आगमन होना है, परंतु राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मंदिरों में प्रवेश वर्जित के नियम की वजह से लोग नहीं आ पा रहे हैं, जबकि राज्य के भीतर अथवा कुछ आस पास के लोग भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर पारसनाथ आने से पूर्व जानकारी हासिल करना चाह रहे थे।

वहीं मधुबन में संचालित धर्मशाला के संचालकगण के मन में भी आगन्तुकों को ठहरने हेतु रूम देने में संशय की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि इस बाबत उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्य है।

मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा दूरी बनाकर रखी होगी, परंतु इस बात से यह खुलासा नहीं हो पाया कि देश भर से यहां यात्री पावन पर्वत की वंदना कर पाएंगे या नहीं ।

इस बारे में चैनल महालक्ष्मी की जिला उपायुक्त राहुल सिन्हा जी से विस्तार से बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि शिखरजी में क्या क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा? श्रद्धालु आए या नहीं? इन सब की जानकारी आप रविवार 8 अगस्त को रात्रि आठ बजे यूट्यूब पर चैनल महालक्ष्मी में सीधा उन्हीं के मुख से सुन सकते हैं। पहली बार जिला उपायुक्त के मुख्य से आप जान पाएंगे कि हमेशा की तरह मोक्ष सप्तमी के पावन अवसर पर, देशभर से आने वाले यात्रियों को ,पर्वत की वंदना और निर्वाण लाडू स्वर्ण भद्र कूट पर चढ़ाने का अवसर मिल पाएगा या नहीं?

देखिए, रविवार 8 अगस्त, 2021
शिखरजी खुला उपायुक्त से चैनल
महालक्ष्मी की EXCLUSIVE सीधी बात

मोक्ष सप्तमी पर लाडू कैसे चढ़ायेंगें

शिखरजी की सभी धर्मशाला पूरी तरह खुली

तो क्या यात्रियों की होगी ENTRY?