बुला रहा है शिखरजी, आइए मोक्ष सप्तमी पर दर्शन करें
तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री शिखर चंद पहाड़िया जी ने जानकारी दी है कि 15 अगस्त पर मोक्ष सप्तमी के पावन अवसर पर पावन तीर्थ, शिखरजी में सभी धर्मशालाएं यात्रियों के लिए खुली हुई है तथा यहां पर 50 से ज्यादा संत विराजमान हैं, जिनके दर्शन किए जा सकते हैं तथा मोक्ष सप्तमी पर निर्वाण लाडू भी वंदना के साथ चढ़ाया जा सकता है, शिखर जी आइए, करोना दिशा निर्देश का पालन कीजिए, यानी मास्क पहन कर रखिए, दूरियां बना कर रखिए और वंदना कीजिए।
गत वर्ष कोरोना के कारण वंदना नहीं हो पाई थी । पर इस बार मानो सौभाग्य बुला रहा है, बस शिखर जी आइए और कर्मों की निर्जरा कीजिए। इस बार 15 अगस्त को डबल पावन दिन है, यानी गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुए अमृत महोत्सव के रूप में पूरा देश 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और वही श्रावण शुक्ल सप्तमी के पावन दिन पर 23वें तीर्थंकर श्री पारसनाथ जी स्वर्णभद्र कूट से एक समय के अंदर सिद्धालय पहुंच गए थे। ऐसी पावन मोक्ष सप्तमी और स्वतंत्रता दिवस, दोनों ही पावन अवसर शिखरजी पर मनाने का सुनहरा अवसर है , हम सभी के लिए