#शिखरजी के लिए आज हमें समर्पण करना है, दिल्ली के जंतर मंतर पर 11 बजे से धरना प्रदर्शन करना है, जो नहीं आ सकते वो इतना तो कर ही सकते हैं ना #save_shikherji

0
2107

26 मार्च 2022//चैत्र कृष्णा नवमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
शिखरजी के लिए आज हमें समर्पण करना है, दिल्ली के जंतर मंतर पर 11 बजे से धरना प्रदर्शन करना है, जो नहीं आ सकते वो अपने क्षेत्रीय बड़े मदिर में एकत्रित हो कर शांतिमय जलूस निकाले और जो ये भी न कर सके वो अपने मोबाइल पर, यही बजाए, व्हाट्सप्प , फेस बुक , ट्विटर, इंस्टाग्राम या अपने यू टयुब चैनल पर यही गुनगुनाये, कम से कम आज के दिन, इतना तो कर ही सकते हैं ना


आपको बजाना है और चार को सुनाना है या चार को फॉरवर्ड करना , उन चार को आगे यही क्रम दोहराना है, इतना तो जैन हैं , तो करना ही चाहिए

जय जय पार्श्वनाथ, जय जय तीर्थराज, सम्मेदशिखर की रक्षा हेतू हिलमिल कदम बढ़ाओ
जो श्रावक पर्वत पर जूते और चप्पल पहन कर जाते हैं
वो सिद्धशिला सम गिरिवर की अविनय का दुष्फल पाते हैं
जिस पर्वत के वंदन से नरक पशुगति के बंध कट जाते हैं,
उस पुण्य प्रदायी पर्वत पर जाकर क्यों पाप कमाते हैं
लो नियम कि, पर्वत पर जाकर नहीं कुछ खरीद कर खाओगे,
देकर परोस कर और नहीं इनकी हिम्मत और बढ़ायेंगे
गर बढ़ते हुए जलपान गृहों पर शीघ्र ना रोक लगाओगे
खतरे मे डालकर गिरि की सुरक्षा बाद में फिर पछताओगे
है यही निवेदन जैन बंधु एक सूत्र में सब बन जाओ

है यही समय की पुकार, उठो चैतन्यबल जग जाओ
सम्मेदशिखर की रक्षा हेतू हिलमिल कदम बढ़ाओ