शिखरजी में बीस पंथी कोठी में 14 अगस्त को 108 फुट उंचाई पर जैन ध्वजारोहण

0
1036

बीस पंथी कोठी 24 टोंक में विशाल बाहुबली मंदिर के प्रांगण एवं श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ चोबिशी जिनेन्द्र देव के सामने ही प्रति वर्ष की भांति श्रावण शुक्ल पक्ष में दिनांक 14-08-2021 दिन शनिवार को प्रातः मंगल बेला में शिखरजी में विराज मान आचार्य परमेष्टि एवम समस्त संघ साधु त्यागी व्रती के आशीर्वाद व प्रेरणा और सानिध्य में जैन धर्म का पंच रंगी विशाल 108 फिट उंचाई पर ध्वजा रोहन कायक्रम सानंद सम्पन्न होने जा रहा है

इस मंगल धार्मिक आयोजन में आप सभी यात्री बंधू सभी धार्मिक संस्थान के पदाधिकारी गण आमन्त्रित है ।

आशा और उम्मीद करते हैं कि इस महान् धर्म कार्य में पधारकर धर्म लाभ एम् आचार्य परमेष्टि साधू संत का मंगल आशीर्वाद प्राप्त करें।

कार्य क्रम में प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाना न भूलें और दो गज का दूरी का पालन करेंगे।