तीर्थ यात्रियों के लिए खुला है या बंद? तीर्थ क्षेत्र कमेटी को तुरंत सूचना जारी कर करनी चाहिए।
मुनि श्री प्रमाण सागर जी ने दो दिन पहले शंका समाधान में गुणायतन के बंद होने के साथ तीर्थ यात्रियों को शिखरजी नहीं आने की अपील की थी , उसके विपरीत आज श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दि. जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी द्वारा ये जानकारी जारी की गई है
श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दि. जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी
तेरह पंथी कोठी मधुबन मधुबन, शिखरजी दिनांक 03/01/2022
सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि, शिखरजी स्थित सभी मंदिर एवं धर्मशालाएं पूर्ववत खुली हुई है,किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्यान न दें। आज झारखंड सरकार द्वारा आदेश पारित हुआ है कि धार्मिक स्थल पूर्व की तरह खुले रहेंगे ।
सुरेश कुमार सेठी (Kanki) महामंत्री.
तीर्थ क्षेत्र कमेटी को स्थिति साफ करनी चाहिए , अब दो विरोधाभासी बातों के कारण तीर्थयात्री पूरे संशय में है कि वे शिखरजी जाए या नहीं ।
एक तरफ गुणायतन के दरवाजे बंद हो चुके हैं, क्योंकि यहां पर कोरोना के 33 पॉजिटिव केस मिले हैं ।
और वहीं अन्य कमेटियां स्पष्ट कहती हैं कि अभी झारखंड सरकार ने किसी मंदिर को बंद नहीं किया है।
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी को इस पर तुरंत स्पष्टीकरण जारी कर, तीर्थ यात्रियों के मन में उठ रही आशंकाओं को साफ करना चाहिए ।
हमें मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार, वहां पर मुनि श्री प्रमाण सागर जी की अपील के बाद तीर्थयात्री जाना एकदम कम हो गया है। पर वहां पर सभी कमेटियों व कोठी , धर्मशालाओं के दरवाजे पूरी तरह खुले हैं । केवल गुणायतन को बंद किया हुआ है।
#shikherji #Parasnath #madhuban #teerthshetra #corona #covideffect #templeopen