हो ही गया जिसका डर था, मधुबन-शिखरजी में 300 से ज्यादा करोना पॉजिटिव, गुणायतन आमजनों के लिए बंद किया ,रोक ले अपनी तीर्थ यात्रा

0
5377

इस पर विशेष एपिसोड चैनल महालक्ष्मी पर कल 3 जनवरी को रात्रि 8:00 बजे देखिए कैसे हजारों अजैन ऊपर चढ़े, टोको पर जूते उतारे और कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए आज मधुबन में कोरोना का विस्फोट हो ही गया

आज के ताज़ा फोटो , जब अजैन पारस टोंक पर हज़ारों की संख्या में पहुंचे, वंदना मार्ग में सभी ने जूते पहन रखे थे, कई खाने के डब्बे भी ले गए, और मांसाहार तक की ,आशंका जताई है

आखिर वही हो गया , जिसका आने वाले समय में डर था। एक तरफ आज शिखरजी पहाड़ पर हजार के लगभग जैन चढ़े , वही अजैन लोगों की संख्या 5000 से कहीं अधिक थी और कोरोना से सुरक्षा की हिदायतें कोसों दूर थी । आज झारखंड सरकार ने स्पष्ट घोषणा कर दी कि वहां पर कोरोना का जैसे ब्लास्ट हो गया है ,विस्फोट हो गया है । मधुबन यानी शिखर जी व आसपास के क्षेत्र में एक ही दिन में 300 कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरी तरह हड़कंप मच गया है।

एक तरफ पहाड़ पर जाने वाले अजैन पिकनिक के लिए चढ़े, लोगों द्वारा दिशा निर्देशों के खुले उल्लंघन से आज का परिणाम आगामी दिनों में मिलेगा ,जो और भी भयंकर स्थिति उत्पन्न कर सकता है। वही मुनि श्री प्रमाण सागर जी ने आज शंका समाधान में स्पष्ट कहा कि कोरोना का विस्तार बहुत तेजी बढ़ रहा है। और जो लोग शिखर जी आ रहे हैं, वे अपने कार्यक्रम स्थगित कर ले। कल से यानी सोमवार 3 जनवरी से, गुणायतन में आगामी सूचना तक आमजनों के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसी कारण प्रातः होने वाले प्रवचन अब नहीं होंगे और शाम का शंका समाधान कार्यक्रम केवल ऑनलाइन रूप से जारी रहेगा ।

चेतावनी देते हुए मुनि श्री ने कहा कि जो भी अभी वहां पर हैं , डबल मास्क लगाकर रखें तब ही वह आंशिक रूप से बच सकते हैं और जो महीनों पहले से ही शिखरजी आने का कार्यक्रम बना चुके हैं। उनसे भी अपने कार्यक्रम को स्थगित करने का मुनि श्री ने अनुरोध किया। क्योंकि पता नहीं , कब कौन इसकी चपेट में आ जाए और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।

अफसोस इस बात का है कि हम चुनावी सभाओं, बाजारों पर अंगुली उठा रहे हैं । पर हमारे तीर्थों पर जैसी जानकारी चैनल महालक्ष्मी को मिली है, किसी भी जगह पर कोरोना से सुरक्षा के दिशा निर्देश ,गाइडलाइंस का पूरी तरह मखौल उड़ाया जा रहा है । ना इसे कमेटियां गंभीर रूप से ले रही है और ना ही श्रावक लोग इसके प्रति गंभीर हैं ।

पिछले 4 दिनों में कोरोना ने अपना महा विकराल रूप धारण कर लिया है और आज झारखंड में हज़ारों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और मधुबन क्षेत्र में इनकी संख्या 300 के पार हो गई । सावधान रहिए, दूरी बनाकर रखिए, मास्क पहनकर रखिए और भीड़भाड़ के क्षेत्रों से अब अपने को अलग रखिए। तीर्थों पर जाने से, अभी थोड़ा रोक लगा लें , तो बेहतर रहेगा। कोरोना का विस्फोट एकदम अचानक भयंकर रूप ले गया है और लगता नहीं कि सरकार इसको रोक पा रही है।

हमारे सूत्रों के अनुसार गुणायतन में तीन कोरोना पॉजिटिव आज मिले हैं , अभी 300 कोरोना पॉजिटिव की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, आधिकारिक पुष्टि का कोई प्रमाण ,रिपोर्ट अब तक सरकार की और से नहीं है। है।गुणायतन में जांच के लिए गए स्वास्थ्य कर्मी ने बताया हैं 3 लोंगो के संक्रमित होने की पुष्टि होने की सूचना हैं, 300 नही।

#Shikherji #Corona #Jharkhand #Madhuban #Praman_Sagar