जाग गई सुरक्षा और अब बाइकों का वंदना मार्ग पर चलना कर दिया बंद

0
1893

आखिरकार पारसनाथ वंदना पर जाने के लिए अंधाधुंध बाइकों का जो उपयोग हो रहा था, उस पर अपने पुराने आदेश को तामील करते हुए अब मधुबन थाना प्रभारी द्वारा वहां वंदना मार्ग के शुरुआती गेट पर सुरक्षा पहरा लगा दिया है । इस प्रकार दो महीनों से डोली धरना जो वहां चल रहा था, वह खत्म कर दिया गया है । ध्यान रहे , इनके चलने से वंदना कर रहे यात्रियों को बहुत असुविधा होती है तथा कई यात्रियों को गिरने से चोट तक लगने की खबरें नियमित आती रहती हैं।

पारसनाथ‎ पिछले दो माह से पारसनाथ पर्वत‎ के ऊपर दो पहिया वाहन के‎ परिचालन को रोकने का काम कर‎ रहे मजदूर यूनियन को मधुबन थाना‎ प्रभारी द्वारा हटा दिया गया है। वहीं‎ थाना प्रभारी द्वारा मजदूर यूनियन‎ को आश्वासन दिया गया है कि‎ डोली मजदूर के साथ प्रशासन है।‎ पारसनाथ पर्वत के ऊपर किसी भी‎ हाल में वाहनों का परिचालन होने‎ ‎ नही दिया जाएगा। वहीं गुरुवार से‎ सुरक्षाबलों की ड्यूटी पारसनाथ‎ पर्वत के वंदना पथ व वाहन मार्ग‎ के बीच में लगाया गया है।‎

थाना प्रभारी द्वारा दोपहिया वाहन‎ चालकों को भी चेतावनी दिया गया‎ है कि यदि जोर जबरदस्ती करके‎ कोई भी मोटरसाइकिल चालक‎ नियम के विरुद्ध कार्य किया तो‎ मोटरसाइकल समेत चालक के‎ ऊपर करवाई की जाएगी। वहीं‎ मजदूर यूनियन द्वारा भी अनुमंडल‎ ‎ पदाधिकारी को एक लिखित‎ आवेदन दिया गया है।

जिसमें यह‎ दर्शाया गया है कि थाना प्रभारी‎ मधुबन द्वारा मोटरसाइकल चालकों‎ को रोकने का कार्य से हटा दिया‎ गया है। अगर आगे से‎ मोटरसाइकल से तीर्थयात्रियों को‎ लाने ले जाने का काम‎ मोटरसाइकल चालक करते हैं तो‎ मजदूर यूनियन आंदोलन के लिए‎ कदम उठाने को बाध्य होगी।‎