तीर्थक्षेत्र कमेटी ने गिरिडीह दंडाधिकारी को लिखा पत्र कि श्री सम्मेद शिखरजी पर्वत की पवित्रता बनाए रखी जाए , इस पर आश्वासन जरूर मिला , पर कार्यवाही क्या होगी

0
1462

#Shikherji #parasnath #teerthshtetra #madhuban #dumri
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, मधुबन, गिरिडीह ने एक पत्र जिला दंडाधिकारी, गिरिडीह को शिखरजी में मांसाहार रंगे हाथों पकड़े जाने पर , जैनों के सर्वोच्च तीर्थक्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी पर्वत की पवित्रता बनाए रखनी हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में पत्र लिखा गया । जिस पर उचित कार्यवाही करते हुए जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार, प्रभारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए।

पर यह कार्यवाही कितनी आगे बढ़ेगी, कितनी सही दिशा में होगी, इसके लिए कोई एक आगे बढ़ेगा, तो सफलता शायद उतनी नहीं मिलेगी, जितनी सामूहिक रूप से मिलकर आगे बढ़ने और इसकी पवित्रता को पुनः बरकरार करने के लिए, हम सबको एक होकर, इस पर कदम बढ़ाना होगा। प्रशासन के साथ, कमेटियों को भी मिलकर, आगे बढ़ना होगा, क्योंकि केवल कैमरे के चित्र हकीकत नहीं बयां करते ,वहां का हर व्यक्ति जानता है कि इस समय इस पावन क्षेत्र को कितना अपवित्र कर दिया है।