शिखरजी में निकली रैली और थानेदार को सौंपा ज्ञापन, बंद हो मांसाहार और सुरक्षित रहे जैन तीर्थ, क्या इससे सब कुछ ठीक हो जाएगा

0
1520

कल रैली निकली और थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा, क्या इससे सब कुछ ठीक हो जाएगा या फिर पर्दे के पीछे की सच्चाई कुछ और है, पूरा सच आज रात्रि बुधवार 5 जनवरी को सांय 8:00 बजे यूट्यूब चैनल महालक्ष्मी पर , जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में मंगलवार को मांसाहार एवं मदिरा पान के खिलाफ विशाल विरोध जुलूस का आयोजन किया गया। जो मधुबन के सभी मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ मधुबन थाना परिसर तक गई जहां लोगों के थाना प्रभारी दिलशान विरुवा को एक ज्ञापन सौंप इस पर रोक लगाने की मांग की। यहां यह बता दें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल से आए पर्यटकों ने मकर संक्रांति मेला मैदान में खुल्ले रुप से मुर्गा का मांस बना रहे थे। जिसका जैन समाज के लोगों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी पुरजोर विरोध किया था, तब जाकर मांस बनाने वाले लोग भाग खड़े हुए थे।

बतातें चलें कि मधुबन मांसाहार एवं मदिरा पान के लिए सरकार की ओर से वर्जित क्षेत्र घोषित किया गया है, बावजूद धड़ल्ले से मांसाहार एवं मदिरा पान किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।

आज यदि पुलिस प्रशासन के लोग सक्रिय रहते तो ऐसी घटना नहीं घटती। थक हार कर मधुबन के भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, जैन श्वेतांबर सोसाइटी, श्री दिगंबर जैन तेरहपंथी कोठी, श्री दिगंबर जैन बीस पंथी कोठी, श्री समस्त श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जैन संघ ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन, आचार्य श्री शान्ति सागर ट्रस्ट, सिद्धायतन, बाजार सेवा समिति, श्री शिखरजी स्वच्छता समिति आदि संस्थाओं ने एक रैली निकाल कर मांसाहार मद्यपान के खुले आम बिक्री एवं पर्यटकों के द्वारा खुले रुप से मांस बनाना, खाना, खाने के विरोध में मधुबन थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा ।