शिखरजी में कमेटियों की अब तक की सबसे बड़ी बैठक और आज निकालेंगे महारैली और देंगे प्रशासन को ज्ञापन

0
1805

पिछले कुछ समय से चैनल महालक्ष्मी शिखरजी में सुविधाओं के नाम पर दुविधाओं समस्याओं और वहां अजैनों की बढ़ती आवाजाही पर लगातार आवाज उठाते हुए वहां की कमेटियों के ऊपर, उनकी कार्यवाही पर , लगातार प्रश्नचिन्ह लगा रहा है ।और कहते हैं, जब बार-बार आप किसी को जगाने की कोशिश करते हैं, तो आखिरकार, वह जाग ही जाता है।

2 जनवरी को जहां वंदना करने हजार से कम जैन यात्री गए , वहीं अजैनों की संख्या 10000 से भी ज्यादा थी। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से इस माह में विशेष रुप से, अनेक अजैन लोग आते हैं , जिनका उद्देश्य केवल घूमना और पार्टी , पिकनिक मनाना होता है।

यहां तक कि वे मांसाहार को यहां पकाना बनाना और ऊपर पहाड़ पर ले जाने में भी नहीं चूकते । चैनल महालक्ष्मी ने इस पर कई बार आवाज उठाई, पर कमेटियों ने तुरंत पल्ला झाड़ लिया यह कहकर कि ऐसा कोई प्रमाण उन्हें नहीं मिला और वे समय-समय पर जांच भी करते हैं , लेकिन कल प्रातः पुलिस थाना के सामने ही इस तरह मांसाहार बनाते ,पकाते का वीडियो जारी कर दिया और उसके बाद कमेटियों के अंदर जो अब तक इस बात पर मुंह बंद रखी थी, हरकत में आ गई ।

कल देर शाम सम्मेद शिखरजी में अब तक की सबसे बड़ी बैठक श्री पार्श्वनाथ अणिन्दा भवन में हुई, जिसमें लगभग सभी कोठी कमेटियों के अधिकारी मौजूद होने का दावा किया गया है। अणिन्दा भवन के सुधीर जैन जी ने चैनल महालक्ष्मी को बताया कि कल जैसी बैठक इससे पूर्व नहीं हुई और यह अभूतपूर्व मीटिंग थी। एक ज्ञापन तैयार कर लिया गया है और आज मंगलवार को एक रैली का आयोजन किया जा रहा है तथा साथ ही प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। ध्यान रहे प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र को पवित्र घोषित किया गया है, जहां पर मांसाहार बिल्कुल निषेध है और दंडनीय अपराध है ।

आज दोपहर यह रैली आयोजित की जाएगी और फिर ज्ञापन दिया जाएगा। कह सकते हैं देर से ही सही, कमेटियां हरकत में आ गई हैं।पर क्या यह गंभीर कदम होगा या फिर पहले की तरह लीपापोती। महावीर बाबू जी के बाद , नेतृत्व की कमी हमारी कमेटियों में स्पष्ट दिखती है ।अगर वैसे ही कोई नेतृत्व को संभाले तो निश्चित ही हम शिखरजी को पालीताना की तरह जैन क्षेत्र, शाकाहार प्रदेश, घोषित करवाने में कामयाब हो सकते हैं। अब तीर्थयात्रियों का कोरोना पर मुनि श्री प्रमाण सागर जी की अपील के बाद वहां से पलायन शुरू हो चुका है।

पर अजैनों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा। 14 या 15 जनवरी को जैनों के लिए वंदना बिल्कुल बंद हो जाती है। तब अजैन मानो अपना अधिकार जताते हुए वहां पर दो लाख से ज्यादा ऊपर चढ़ते हैं। चैनल महालक्ष्मी इस बात का खुलासा यूट्यूब पर अपने लोकप्रिय चैनल महालक्ष्मी पर आज रात्रि 8:00 बजे और कल रात्रि 8:00 बजे यानी मंगलवार और बुधवार को अपने विशेष एपिसोड में करेगा और इसकी पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।