1 जुलाई 2022/ आषाढ़ शुक्ल दोज़ /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022
ये पहली बार हो रहा है कि सरकारी खर्च पर सम्मेद शिखरजी एवं पावापुरी ट्रेन जा रही हैं। जिसमें 1000 व्यक्तियों को तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी व पावापुरी की नि:शुल्क वंदना का सौभाग्य प्राप्त होगा।
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए देवस्थान विभाग के माध्यम से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के ऑनलाइन आवेदन 16 जून गुरूवार से प्रारंभ कर दिए गए हैं, जिसकी अंतिम 10 जुलाई 2022 रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के क्रियान्वयन के लिए देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में इस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थों की राजकीय व्यय पर यात्रा करवाई जाएगी, जिनमें से देश के चिन्हित 14 तीर्थ स्थानों पर रेल द्वारा 18000 एवं देश के बाहर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू (नेपाल) की हवाई यात्रा 2000 वरिष्ठ नागरिक करेंगे।
ये पहली बार होगा कि सरकारी खर्च पे ट्रेन सम्मेद् शिखर जी जा रही है तो पात्र जैन बन्धु अवशय अप्लाई करे। यदि 1000 सवारी पूरी नहीं होगी तो अगली बार ये मौका अपनी समाज को नहीं मिल पायेगा।
अतः समाज के सभी अग्रजो से निवेदन है कि अधिक से अधिक इसका प्रचार प्रसार कर जरुरत मंदो को प्रोत्साहित करें।
ये तीर्थ है शामिल
रेल से यात्रा करने के लिए प्रमुख तीर्थ स्थान रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा- वृंदावन, उज्जैन-औकारेश्वर, गंगासागर (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ, सम्मेद शिखर-पावापुरी एवं वैलनकानी चर्च (तमिलनाडु) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक उक्त तीर्थों में से वरीयता के आधार पर तीन तीर्थ स्थान भर सकेगें।
यह है प्रक्रिया
आवेदन के लिए वरिष्ठ नागरिक का जनआधार कार्ड आवश्यक होगा एवं 1 अप्रेल, 2022 को आवेदन की आयु 60 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए तथा आयकरदाता नहीं होना चाहिए। 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक यदि उनका जीवनसाथी यात्रा नहीं कर रहा हैं तो अपने साथ एक सहायक ले जा सकेगें। सहायक की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जिसका समस्त विवरण ऑनलाईन आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा। आवेदक ऑनलाईन आवेदन अपने घर बैठे कम्प्यूटर पर या ई-मित्र के माध्यम से देवस्थान विभाग की वेबसाईट देवस्थान डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन अथवा ईदेवस्थान डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना आवेदन कर सकता हैं। आवेदन पत्र में यात्री द्वारा अपनी पसंद के 3 तीर्थ स्थल वरीयताक्रम में अंकित किए जाएं।
इस यात्रा मे यात्री के आना जाना, ठहरना व भोजन की व्यवस्था सरकारी की तरफ से निःशुल्क रहेगी।
राज्य सरकार की इस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराने की योजना है। इनमें से 18 हजार यात्रियों को रेल एवं 2000 यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि – यात्रा के लिए आवेदन 10 जुलाई, 2022 तक किए जा सकेंगे।
संपर्क सूत्र व पोर्टल का लिंक https://devasthan.rajasthan.gov.in, अथवा https://edevasthan.rajasthan.gov.in
आपको इस फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।
इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि Your Name, Mobile Number, Address आदि दर्ज करना होगा।
अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म से अटैच करना होगा।
इसके बाद आपको यह फॉर्म तहसील/उप तहसील कार्यालय में जमा करना होगा।
इस प्रकार आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
सचिन जैन, बड़ौत