शिखरजी में शूटिंग – एक्शन के बाद मांगी माफी, और गाना लिया वापस

0
149

20 जनवरी 2025/ माघ कृष्ण षष्ठी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
संभवत: 11 या 12 जनवरी को राज भाई वीडियो द्वारा श्री सम्मेदशिखरजी की पारस टोंक की सीढ़ियों से लकर अजितनाथ टोंक के भीतर व नेमिनाथ टोंक के आसपास ताराभाची वाला गाना फिल्माया गया। जो सबसे बड़े तीर्थ पर अश्लील गाने को यू-ट्ूब पर डाला गया और 6 दिनों में ही 4.15 लाख लोगों ने देख लिया, इसी तरह इंस्टाग्राम-फेसबुक पर अलग-अलग रूप एक दर्जन लिंकों को भी लाखों ने देखा। इस पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने तत्काल विरोध जताया और मधुबन थाने में एक शिकायत दे दी, जिस पर थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए उसे तत्काल सभी को हटाने को कह दिया। इस गाने के कोरियाग्राफर, डायरेक्टर के साथ एक्टर की भूमिका में रहे राज कुमार और मासूम सिंह।

चैनल महालक्ष्मी द्वारा राजकुमार को पत्र लिखा और तत्काल उनका जवाब भी आया कि हम ये गाना वापस ले रहे हैं तथा उनका उद्देश्य जैन भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और सभी से क्षमा मांगते हैं। माफी नामा का एक वीडियो भी जारी किया। इसकी पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड नं. 3106 में देख सकते हैं।

सान्ध्य महालक्ष्मी चिंतन – हर बात के लिये तीर्थक्षेत्र कमेटी को उत्तरदायी तो हम सदा ठहराते हैं, पर क्या हम एक श्रावक के रूप में तीर्थ सुरक्षा के लिये सजग भी रहते हैं। हजारों रोज वंदना करते हैं, यानि वंदना मार्ग में कहीं ना कहीं, जैन श्रावक तो रहते ही हैं। हम सबका कर्तव्य है कि धार्मिक व पवित्रता का जब भी परिहास या विच्छेदन देखें, तो तुरंत उसका कड़ा विरोध करें व इस बारे में पारस टोंक के नीचे या तलहटी में बने तीर्थक्षेत्र के कार्यलय में सूचित करें। हमारी जागरूकता व सही पहल तीर्थ की सुरक्षा में बड़ा कदम बन सकती है।

केवल सोशल मीडिया पर उनको भेजना उचित हल नहीं है। हम सबको यह तीर्थ प्राणों से प्यारा है, तो इसकी पावनता को बनाये रखना भी हम सबका कर्तव्य और जिम्मेदारी है।