श्री सम्मेद शिखरजी प्राणों से प्यारा है, तो सिर्फ आपका इंतजार है, क्या आप तैयार हैं

0
1091

14 दिसंबर 2022/ पौष कृष्णा पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
सोचने का अब समय नहीं है अब सिर्फ कुछ करके दिखाना है आप सबसे देश की बड़ी सभी समितियां जिन्होंने निर्णय किया है कि श्री सम्मेद शिखरजी को अहिंसक शाकाहार पवित्र जैन तीर्थ घोषित करवाना है बस उसी में आपको जुड़ जाना है अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद, दिगंबर जैन महासमिति , अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत परिषद, श्री दिगंबर जैन महासमिति, श्री दिगंबर जैन परिषद, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद्, ऋषभदेव विद्वत परिषद्, ग्लोबल महासभा, जैन पत्रकार संघ, अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ, यमुनापार दिगंबर जैन समाज दिल्ली, भारतीय जैन मिलन , श्रुत सेवा संस्थान , जैन सभा दिल्ली, जैन धर्म संरक्षण महासंघ, जैन एकता मंच तथा अन्य कई समितियों ने इस बात पर सहमति जताई है कि श्री सम्मेद शिखरजी को ना पर्यटक क्षेत्र के रूप में और ना ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के रूप में स्वीकार करा जाएगा, बल्कि इसे यथाशीघ्र अहिंसक, शाकाहार, पवित्र जैन तीर्थ घोषित किया जाए। अब यही सब की मांग रहेगी।

इसमें आप सभी को सहयोग करना है हर मंदिर को, कमेटी को, संस्थान को अपने-अपने मंदिर में एक संकल्प पत्र तैयार करें , जिसके ऊपर यह लाइन लिखे कि हम सब सामूहिक रूप से चाहते हैं कि शाश्वत श्री सम्मेद शिखरजी को अहिंसक, शाकाहार , जैन पवित्र तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जाए।

उसके नीचे मंदिर का नाम, पूरा पता तथा अध्यक्ष, महामंत्री के नाम व मोबाइल नंबर तथा उसके बाद सभी के क्रम से नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखते हुए हस्ताक्षर करें । इस पत्र की एक प्रति तत्काल व्हाट्सएप नंबर 99106 90823 पर भेज दीजिए।

दिल्ली के लाल किला मैदान पर , 18 दिसंबर को सभी संतों के आशीर्वाद से और राष्ट्रसंत मुनि श्री विहर्ष सागर जी ससंघ के परम सानिध्य में हो रहे महा आयोजन में सभी मंदिर के नामों की घोषणा की जाएगी । वहां 50000 से ज्यादा जैन बंधुओं से हस्ताक्षरित संकल्प पत्रों के साथ , वहां पर उपस्थित मंत्रियों , सांसदों के समक्ष यह आश्वासन लिया जाएगा कि इस पर सरकार यथाशीघ्र कार्यवाही कर, इसे अहिंसक, शाकाहार, पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित करने जा रही है।

इसी संकल्प पत्र की प्रति सभी के हस्ताक्षर के साथ माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय व झारखंड के मुख्यमंत्री जी के पास भी दी जाएगी।

आप सभी के लिए अनेक बधुओं की मांग पर , श्री सम्मेद शिखरजी संबंधित स्लोगन के डिजाइन भी तैयार कर दिए है जो आप उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर 9910690823 से मंगवा सकते हैं और उनके कलर प्रिंट निकाल कर मंदिर के सामने खड़े होकर, फोटो खींचे और उसे जन-जन में प्रचारित करें तथा उसकी एक प्रति हमें 9910690823 भी भेजें ।

फिर उस 18 दिसंबर 2022 को 25000 से ज्यादा लोगों के बीच , उस विशाल महाअर्चना कार्यक्रम में, आपकी फोटो भी सभी को, श्री सम्मेद शिखरजी के संकल्प घोषणा में प्रदर्शित की जाएगी।

अब देर नहीं करनी, हम सबको योगदान करना है। 18 दिसंबर को दिल्ली के लाल किला मैदान सुबह 10:00 बजे तक पहुंचना है। अगर किसी कारणवश आप लोग नहीं पहुंच सकते , तो हमको यथाशीघ्र संकल्प पत्र सभी के हस्ताक्षर करा कर उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर पर यथाशीघ्र भेजना है, जिससे उसकी घोषणा वहां पर की जा सके, तथा स्लोगनो के प्रिंट के साथ, मंदिर के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवानी है और सोशल मीडिया पर प्रचारित करनी है और एक प्रति उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर 9910690823 पर भी भेजनी है , जिससे वहां पर मौजूद 25000 से ज्यादा लोगों के बीच आपकी फोटो भी दिखाई जा सके और यह विश्वास हो जाए कि इसमें देश ही नहीं, विदेश में भी रह रहे पूरे जैन बंधु इस पर एक मत है कि श्री सम्मेद शिखर जी को अब और अपावन नहीं होने देंगे, और उसकी पावनता के लिए हम सब पूरी तरह संकल्पित है।
देर मत कीजिए, यथाशीघ्र भेजिए।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी की समाज हित में एक पहल