क्या कोई है , जो शिखरजी विवाद को निपटाने में रुकावट डाल रहा है ? आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी से हैरतअंगेज खुलासा

0
801

07 फरवरी 2023/ फाल्गुन कृष्ण दूज/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन/EXCLUSIVE
दशकों से पवित्र पावन जैन तीर्थ , अनादि निधन महान तीर्थ, अनंतानंत मुनिराजों की मोक्ष स्थली, जिसका कण-कण आज भी ऊर्जावान है । इसी तीर्थ क्षेत्र की धरा को अपना अपना आधिपत्य समझने वाले, जैन समाज के दो भाई दशको से, अदालत में आमने-सामने हैं ।

जैन समाज का करोड़ों रूपया बटोर कर, दूसरे हाथों में पहुंचाया जा रहा है, अदालत की विभिन्न तारीखों के रूप में। अगर इस रुपए को श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ के विकास, संवर्धन , संरक्षण में लगा दिया होता, तो आज वह तीर्थ धरा पर स्वर्ग की भांति दमक रहा होता।

पर आज वहां टोको पर गंदगी, बोतलों और अन्य प्लास्टिक का सामान ही नहीं, टूटे डस्टबिन और बोर्ड भी इस पावन तीर्थ पर अपनी गंदगी के की छाप छोड़ते हैं।

चरण चिन्ह और वहां के फर्श पर दिखती कालिख, घूमते गंदगी करते बंदर, सड़कों की टूट-फूट, जगह-जगह टूटी रेलिंग और भी बहुत कुछ आज सुधार मांगता है।

वहां पर विराजमान अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज ने , अपनी 557 दिन की मौन व्रत उपासना में 40 माह से बंद चोपड़ा कुंड मंदिर को ही नहीं खुलवा दिया , बल्कि अपने प्रयास से जैन समाज के दो बड़े भाइयों, दिगंबर और श्वेतांबर के बीच दशकों से चल रहे विवाद को भी खत्म करने का एक सफल प्रयास किया। कहते हैं पूरा हाथी निकल भी गया, जब सिर्फ पूंछ रह गई , तो किसी ने उसको वापस खींच लिया।

आखिर ऐसा क्या था, कि अदालत में लड़ रहे, दोनों भाई एक हो रहे थे। पर फिर किसने सारे बनते काम को बिगाड़ दिया?
क्या श्वेतांबर भाई इसके लिए दोषी हैं या दिगंबर भाई ?
किस कमेटी ने उस सफलता की मंजिल पर पहुंचने से पहले ही उसका दम घोंटने की कोशिश की?
कौन है जो नहीं चाहता इस विवाद का हल निकले?
वर्तमान में आदिवासी भाई और जैन भाइयों को लड़ाने का उद्देश्य किसका रहा?
कौन है जो इस पवित्र तीर्थ की पावनता के नाम पर, दोनों के बीच लड़ाई की खाई खोद रहा था ?
किसके, क्या मंसूबे थे?
शिखरजी पर एक साथ रहने वाले दो संप्रदाय आपस में लड़ने लगे?

ऐसे कई खुलासे अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज ने चैनल महालक्ष्मी से एक्सक्लूसिव चर्चा के दौरान किए, जिन सवालों के जवाब जानकर, आप सचमुच हैरान हो जाएंगे । महावृत्ति के मुख से सत्य बातें ही निकलती हैं, तो क्या उनका कहा गया , वह खुलासा पूरे जैन समाज को झकझोर तो नहीं देगा?

ऐसे खुलासे जो शायद अब तक कोई नहीं जानता कि क्यों शिखर जी का विवाद आज भी अदालत में लटका हुआ है ?
आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज ने ऐसा क्या दावा किया कि मुझे 7 दिन मिले तो मैं इसको निपटा भी सकता हूं, तो कौन खलल डाल रहा है ?

सभी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट बुधवार, 8 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे के चैनल महालक्ष्मी के विशेष एपिसोड में , जानकर आप भी हैरान हो जाएंग भूलिएगा नहीं , जरूर देखिएगा, बुधवार ,रात्रि 8:00 बजे चैनल महालक्ष्मी का विशेष एपिसोड , शिखरजी विवाद पर खुलासा।