10 फरवरी 2023/ फाल्गुन कृष्ण पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
जैसा चैनल महालक्ष्मी ने आज पूरे जैन समाज को, कल 9 फरवरी को भाजपा के पूर्व सांसद सालखन मुर्मू द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो विवादित और समाज में तनाव पैदा करने वाला बयान दिया है, उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जैन धर्म संरक्षण महासंघ (रजिस्टर्ड) ने आज 10 फरवरी को दिल्ली के आनंद विहार थाना में शिकायत दर्ज करा दी कि जैन महातीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी में सभी जैन मंदिरों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए तथा जो भी आरोपित है विशेषकर भाजपा के पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए न्यायिक, जिन्होंने अयोध्या के बाबरी विध्वंस की तरह, अपनी मांग ना पूरी होने पर जैनों के सबसे बड़े तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी के पारसनाथ हिल की सभी टोको यानी मंदिरों को तोड़ने की धमकी दी है। पुलिस शिकायत में कुछ अखबारों की कतरन व कुछ समाचार चैनलों के क्लिप संलग्न कर सबूत भी साथ ही जमा किए गए हैं । आनंद विहार थाने की एसएचओ ने शिकायत को पढ़कर, उसे दर्ज करने के आदेश दिए।
ध्यान रहे पूर्व सांसद और आदिवासी सेंगल अभियान नामक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने झारखंड के पारसनाथ-सम्मेद शिखर प्रकरण पर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘पारसनाथ आदिवासियों का मरांग बुरू ( देवता की पहाड़ी) है और इसे उन्हें नहीं सौंपा गया तो यहां के जैन मंदिरों को बाबरी मस्जिद की तरह ध्वस्त किया जाएगा। मरांग बुरू हम आदिवासियों के लिए हिंदुओं के राम मंदिर की तरह आस्था का केंद्र है।’ उन्होंने चाईबासा में आदिवासी सेंगल अभियान की एक बैठक में कहा कि पारसनाथ ही नहीं, देश की सभी पहाड़ियों पर आदिवासियों को अधिकार की लड़ाई अब थमेगी नहीं।
कल रांची में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वह किसी और धर्म के प्रति, किसी अन्य संप्रदाय के मंदिर के प्रति, कहा गया होता, तो अब तक कितना बवाल, देश में मच गया होता कि वह सभी चैनलों और अखबारों की प्रमुख न्यूज़ बनकर छा गया होता। हैरानगी होती है जैन समाज और इसकी संगठन और समितियां पर। किसी की कान पर जूं नहीं रेंगी अब तक। जब उस कठिन तप, त्याग, तपस्या करने वाले जैन धर्म के सबसे प्रमुख अनादि निधन, श्री सम्मेद शिखरजी पर, एक भाजपा का पूर्व सांसद तथा प्रेस कांफ्रेंस में यह कह देता है कि जैसे श्री रामजी के मंदिर के लिए अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाया था, वैसे ही हम पारसनाथ से सभी जैन मंदिरों को ध्वस्त कर देंगे।
इतना सुनने के बाद, जब यह सोशल मीडिया पर छा गया, अखबारों में आ गया , तब भी जैन समाज की चुप्पी, सचमुच आज जैन समाज की नकारात्मकता को प्रदर्शित करती है ।
Home तीर्थ TEERTH SHIKHERJI शिखरजी पारसनाथ शिखर पर जैन मंदिरों को, अयोध्या की बाबरी की तरह, ध्वस्त...