4 अप्रैल दिन चैत्र कृष्ण अष्टमी का दिन था , वही दिन था, जब अच्युत स्वर्ग में आयु पूर्ण कर 10 वे तीर्थंकर श्री शीतलनाथ जी का जीव सुसीमा नगर के महाराजा सी द्रणरथ की महारानी सुनंदा देवी जी के गर्भ में आए। नो वे तीर्थंकर श्री पुष्पदंत जी के 100 सागर बाद ।
आपकी आयु 100000 वर्ष पूर्व थी। एक पूर्व 8400000 पूर्वांग के बराबर होता है और एक पूर्वांग 8400000 वर्ष के बराबर, यानी आपकी आयु 70 करोड़ 56 लाख वर्ष थी।बोलिए तीर्थंकर श्री शीतलनाथ जी की जय जय जय।