शिखरजी में शाश्वत ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदुमन जैन जी का दुखद निधन

0
946

7 मई 2022/ बैसाख शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
शिखरजी में श्री दिगम्बर जैन शाश्वत ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदुमन जैन जी का दुखद निधन उनके पैतृक निवास चिलकाना,सहारनपुर,में कल शुक्रवार, 6 मई को दोपहर को हो गया है।भगवान पार्श्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। उनका व्यवहार हम सबको हमेशा याद रहेगा, उनके कार्य शैली हम सबके लिए प्रेरणा रहेगी, उनका जाना चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी के लिए व्यक्तिगत क्षति है।

ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे।