मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट ने किया मधुबन में कंबल वितरण

0
821

सान्ध्य महालक्ष्मी / 15 जनवरी 2021
आज भारत समेत पूरा विश्व वर्तमान समय में कोरोना काल में जूझ रहा है। भारत में इसका प्रभाव कुछ क्षेत्रों में ज्यादा ही देखने को मिल रहा है, जैसे कि जैनियों के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सम्मेदशिखरजी में भी इसका प्रभाव अधिक पड़ा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु वर्तमान समय में न के बराबर श्री सम्मेदशिखरजी पहुँच रहे हैं जिसका सीधा असर शिखरजी के सभी संस्थानों पर दिखाई पड़ रहा है। संस्थान के कर्मचारियों, छोटे-बड़े व्यापारियों आदि में निराशा दिखाई पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर ठंड का मौसम अपनी चरम सीमा पर है। हाड़ कंपाती ठंड में उन लोगों का जीना मुहाल हो गया है, जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं है। ऐसे में मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट ने जगदीश जैन-पानीपत के सौजन्य से मधुबन के सभी संस्थाओं के कर्मचारियों को कम्बल वितरण किया।
कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुऐ सबसे पहले इस कोरोना काल में समाज के कुछ लोगों का सम्मान भी किया गया, जो नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवा संस्था को दे रहें हैं। मधुबन समाज से श्रेयांस जैन जो ऐसे काल में लगातार पार्श्वनाथ टोंक पर बाहर के तीर्थ यात्रियों का शांतिधारा अभिषेक करा रहे हैं। जो अपने घर से यात्रा के लिए श्री सम्मेदशिखरजी नहीं आ पा रहें हैं, ऐसे में श्रेयांस के कार्य को देखते हुऐ ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा ने उनका सम्मान ट्रस्ट का मोमेंटो दे कर किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद महामंत्री के द्वारा कंबल वितरण की शुरूआत की गई।
श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट इसके बाद मधुबन पंचायत के आसपास के गांवों में कंबल वितरण करने की योजना है। ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन ने बताया कि ट्रस्ट इस कार्यक्रम को एक अभियान की तरह ले रहा है। कंबल वितरण अभी एक या दो सप्ताह और चलेगा और यह कोशिश रहेगी कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति छूट न जाये। जैन तीर्थ यात्रियों को पारसनाथ पर्वत की यात्रा कराने वाले मेहनतकश कर्मचरिायों व मजदूरों को प्रथम चरण में सभी संस्था के 500 कर्मचारियों व मजदूरों को इसका लाभ मिला है।
कम्बल वितरण के मौके पर तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रबंधक देवेन्द्र जैन, कुन्द-कुन्द ट्रस्ट के प्रबंधक प्रकाश भाई, सेवायतन के प्रबंधक कैलाश जैन, स्वच्छता समिति के अध्यक्ष बबलु जी, ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदुमन जैन, प्रबंधक संजीव जैन, आॅफिस एड्मिनिस्ट्रेटर ए.सईदी, पवन शर्मा, अनुप जैन, गंगाधर महतो, मुकेश महतो, अशोक दास, शैलेन्द्र जैन पुजारी, प्रियनाथ जैन, रोबिन बनर्जी, समेत अन्य कई लोग उपस्थित थें।