12 फुट ऊंची ,अतिशय युक्त विश्व प्रशिद्ध प्रतिमा जी, ओरंगजेब भी नही मिटा पाया, जान बचाकर उसकी सेना भागी – 6 वर्ष बाद एक हजार वर्ष पूर्ण हो जायेंगे

0
1212

12 मई 2022/ बैसाख शुक्ल एकादिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

खजुराहो जी क्षेत्र पर 16 मंदिर जी है, एक कंपाउंड सबसे बड़ा मंदिर न 1 शांतिनाथ जी का है,इस मन्दिर में 18 अलग अलग बेदिया है,कुछ पर विशाल शिखर है। वेदी न 1पर मूलनायक भगवान शांतिनाथ जी की अतिशय युक्त 12 फुट ऊंची ,अतिशय युक्त विश्व प्रशिद्ध प्रतिमा जी है। मूलनायक जी की प्रतिष्ठा सन 1028 में हुई थी, 6 वर्ष बाद यानी 2028 में एक हजार वर्ष पूर्ण हो जाबेगे। कुछ वर्ष पूर्व प्रबंध समिति ने विश्व स्तरीयविशाल आयोजन करने का निर्णय लिया था।

पूरे विश्व मे इन्ही मूलनायक भगवान शांतिनाथ जी के अतिशय से,इस क्षेत्र को,श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो जी के नाम से पिछले एक हजार वर्ष से जाना जाता है एवम अगले हजारों हजारों वर्ष तक जाना जाबेगे, ओरंगजेब भी क्षेत्र को भगवान शांतिनाथ जी के अतिशय के कारण नही मिटा पाया जान बचाकर उसकी सेना भागी थी ओर न अगले अगले हजारों हजारों वर्ष तक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो जी के असितत्व को न मिटा पायेगा।

क्षेत्र पर आवास हेतु,सर्व आधुनिक सुबिधा युक्त धर्मशाला,शुद्ध भोजन आदि की उचित वियबस्था है।क्षेत्र सड़क,रेल,हवाई मार्ग से सीधा जुड़ा हुआ है।आदर सहित आमंत्रित है।श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो जी जिला छतरपुर,मध्यप्रदेश 471001
शिखरजैंन अहिँसा,निवर्तमान अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो जी