13 मार्च : आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 क्षमासागर जी महाराज का आठवां समाधि दिवस

0
1317

12 मार्च/फाल्गुन शुक्ल दशमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

मुनिश्री क्षमासागर जी :समाधि दिवस-13 मार्च आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 क्षमासागर जी महाराज का आठवां समाधि दिवस
आत्मीय स्मृतियां

पूज्य मुनि श्री क्षमासागर जी के अनुशासन से परिपूर्ण संवेदनशील गहन व्यक्तित्व ने समाज के सभी वर्ग के लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। विशेष रुप से आज की युवा पीढ़ी के लिए मुनिश्री एक आदर्श मार्गदर्शक, प्रेरणा के स्त्रोत्र एवं पितातुल्य वात्सल्य की प्रतिमूर्ति थे ।

जीवन जीने की कला

जीवन को अच्छा बनाने के लिए ललक हर व्यक्ति में होती है और हर व्यक्ति विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से इस दिशा में प्रयत्न भी करता है, परंतु वाह्य क्रियाओं के साथ-साथ हमारा ध्यान अपने आत्मा के विकास एवं व्यक्तित्व को अच्छा बनाने पर हो तो वाह्य क्रियाएं अपने आप ही व्यवस्थित हो जाती हैं।।

चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी परिवार हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है