पारसनाथ | पारसनाथ की धरती पर खिचड़ी मेला के अवसर पर शनिवार को करीब 40 हजार से अधिक संख्या में लोग पारसनाथ में जुट गए। कोविड गाइडलाइन के बावजूद यहां चारों तरफ भीड़ ही भीड़ दिख रही थी।
कंपकंपाती ठंड व कोरोना महामारी के खौफ के बावजूद लोग बेखौफ लोगों ने मेले का आनंद उठाया। जबकि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार मेला समिति को मेला नहीं लगाने का आदेश था। लिहाजा मेला तो नहीं लगा, लेकिन भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे रोकने की बहुत हद तक कोशिश भी हुई, पर भीड़ के आगे पुलिस व प्रशासन की कोई रणनीति काम नहीं आई।
आपकी सेहत सबसे जरूरी…इसलिए भीड़ में जाने से बचें
भीड़ देख मुख्यालय से मंगवाया गया अतिरिक्त पुलिस बल
खिचड़ी मेला के अवसर पर पारसनाथ मधुबन में बाहर से आई भीड़ को नियंत्रित करने हेतु जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया था। वहीं मधुबन थाना के प्रभारी दिलशन बिरुआ पुलिस बल के साथ व्यवस्था बनाने में लगातार जुटे रहे। – भास्कर से साभार