2 साल के लिए शिखरजी मुझको सौंप दो- किसने कहा और किस के अश्रु धारा निकल पड़ी नेत्रों से? #SAVE_SHIKHERJI

0
615

7 मई 2022/ बैसाख शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
दिगंबर श्वेतांबर कमेटियां अब 2 साल के लिए इस पावन तीर्थ शिखरजी को हमको सौंप दो।

विश्वास दिलाते हैं, इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, हम अपनी फोटो भी नहीं लगाएंगे , प्रशस्ति भी नहीं लगाएंगे, ना मूर्ति गड़ेंगे, ना कोई दीवार बनाएंगे, नहीं लिखाएंगे अपना नाम, ना ही पंथ की कोई परंपरा बदलेंगे। हम पर्वत के नाम से कोई चंदा भी इकट्ठा नहीं करेंगे। सिर्फ आपको 2 साल बाद इस पर्वत को बहुत सुंदर दुल्हन बनाकर सौंप देंगे।

किसने कह दिया यह और कौन था वह जो संत होकर भी रो पड़े ,अश्रु धारा निकल पड़ी नेत्रों से, क्या देखकर और कब कुछ इसी तरह के चित्र , जो चिंतन को मजबूर करते हैं और ऐसी रिपोर्ट और जानकारी जो शायद अब तक आप नहीं जानते, अपने अनादि निधन तीर्थ सम्मेद शिखर जी के बारे में ।

देखना ना भूलें आज रात्रि 8:00 बजे सोशल मीडिया पर जैन समाज के सबसे लोकप्रिय न्यूज़ चैनल, चैनल महालक्ष्मी पर, कौन है जो मांग रहा हमारा पर्वत 2 साल के लिए।