20 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/ #बचाओ_शिखरजी
जिस प्रकार 200 साल पहले हमसे गलती हुयी थी, वही गलती फिर न हो जाये कि आगे आने वाली पीढियां हमे कोसती रह जायें! अत: तीर्थ छेत्र कमेटी को खुले हाथ से दान करने का समय है!
जयपुर मे विराजित आर्यिका स्वस्तीभूषण माताजी( जहाजपुर वाली माता जी) ने तुरन्त कराई 50 लाख रुपये की व्यव्स्था!
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी इन दिनो शहर दर शहर सम्मेद शिखर जी तीर्थ रक्षार्थ सुप्रीम कोर्ट मे चल रहे केसो की सुनवाई हेतु धन एकत्रित मुहीम पर निकली हुयी है! भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्री सन्तोष जैन पण्डारी ने बताया कि अभी चार दिन पहले जब तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने जयपुर मे माताजी को अवगत कराया कि इस बार होने वाली सुप्रीम कोर्ट की हियरिंग दिगम्बर जैन समाज के लीये आर और पार की लडाई साबित हो सकती है, जिसके लीये कमेटी के द्रारा कपिल सिब्बल समेत 7-8 नामचीन वकीलो का पैनल खडा कीया है, जिनकी सबकी मिलकार फीस ही लाखो, लाखो रुपये रोज होगी, और ये हियरिंग कितने दिन चलेगी ये भी नहीं पता! अगर पैसे की कमी की वजह से वकीलो को लम्बे समय तक नहीं खडे कर पाये तो
यह सारी बात सुन जहाज पुरवाली स्वस्तीभूषण माताजी इतनी व्यथित हुई कि उन्होने कमेटी को जहाजपुर भेजा जहां से तुरन्त 25 लाख रुपये ट्रस्ट से दिलवाये और 25 लाख के लीये सभी भक्तो से कह कर तुरन्त इन्तजाम कराया !
उन्होने भी अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ती; व्यापारी, अफसरो , ट्रस्टो , मन्दिर समितियो, पंचकल्याणक समितीयो को आगे आ कर इस समय तीर्थ छेत्र कमेटी की मदद करनी चाहीये! प्रसन्न्ता की बात है कि आगरा मे भी श्री प्रदीप जैन PNC और नगर के श्रेष्टियो के सहयोग से यह मुहीम चलाई जा रही है! हर मन्दिर मे आने वाली समाज के सहयोग से Fund raising का कार्य कीया जा रहा है! आज कमलानगर डी ब्लाक मन्दिर पर भी यह मुहीम प्रारम्भ हुई!
आप के मन्दिर मे यह मुहीम चालू न हुई हो तो क्पया कीजिये और मिलकर जो राशि ऐकत्रित हो सके वे करे और अपनी राशि तीर्थ क्षेत्र कमेटी पर पहुंचवायें!
मनोज कुमार जैन बाकलीवाल