जैन मुनियों की कोरोना से सुरक्षा के प्रति समाज व स्वयं साधु -साध्वी बरत रहे असावधानी

0
1429

निथ्य साधू, साध्वियों और ब्रहमचारीयों की समाधि के समाचार आ रहे है, उसके बाद भी श्रावकजन उनके नजदीक तक बिना मास्क के जा रहे हैं, या फिर मूंह पर रुमाल या मात्र दिखावे को पल्लू ढक कर आ रहे है! इससे कुछ नहीं होना , 6 फुट की दूरी, डबल पूरा मास्क लगा कर ही जाना होगा! आहार मे भी 2-3 लोग मात्र फिटकरी के पानी से बार बार हाथ धो आहार करायें! बेफालतू साधू के नजदीक न जायें, चरण छूने का प्रयास न करे!

कुछ साधु गण भी इस समस्या की विकरालता को न समझते हुये आये दिन कोरोना निवारण विधान आदि के नाम भीड इकट्ठी करा रहे है, कुछ साधू ऊट पटांग इलाज बता कर जनता को आकर्षित कर रहे हैं, उनसे निवेदन है कि अगर उन्होंने वैधक, या डाक्टरों की पढ़ाई की हो तो ही बतायें वरना सबको आत्मानुशासन का उपदेश दे!

संभवत: अभी भी कुछ लोग समस्या की विकरालता समझ नहीं पा रहे! साधु हमारी निधी हैं, उनकी सुरक्षा और उन्हें समझाने की जिम्मेदारी भी हमारी है!

मनोज कुमार जैन बांकलीवाल, आगरा