#गिरनार को बचाने की कमान तीर्थक्षेत्र_कमेटी के पास , पर क्या हो रहा, जो बदला जा रहा इतिहास -क्या सब गोलमाल है

0
1525

अब तक संभवत करोड़ों का दान सिद्ध क्षेत्र गिरनार जी के लिए समाज ने दिया होगा,
पर दूसरी से पांचवी टोंक पर, उससे कितना विकास हुआ ,
उसका क्या उपयोग हुआ,

देखते ही देखते पांचवी टोंक तीर्थंकर नेमिनाथ जी से दत्तात्रेय की टोंक में बदल गई,
चरण के ऊपर छोटी मूर्ति आ गई,
फिर छोटी मूर्ति बड़ी हो गई,
चरण छतरी मंदिर में बदल गई ,
जैनियों के लिए पूजा मुश्किल हो गई,
वहां पर जयकारा लगाना बंद हो गया।

अदालत में यह कैसी लड़ाई लड़ी जा रही है।

कुछ खरे-खरे सवाल तीर्थ क्षेत्र कमेटी से चैनल महालक्ष्मी ने किए और उनका क्या जवाब मिला,
जानिए कड़वा सच।

क्योंकि जिस तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने आज तक लगता है जैसे कुछ नहीं किया , वह अब सरकार से पांचवी टोंक के पास ढाई हजार फुट जगह मांग रही है, नेमिनाथ भगवान की टोंक बनाने के लिए।

क्या है राज? सब का खुलासा होगा चैनल महालक्ष्मी पर, रविवार 5 सितंबर को रात्रि 8:00 बजे।
आप यह मत कहिएगा कि यह टेढ़ी-मेढ़ी चाल है या फिर सब गोलमाल है।